श्रीलंका दौरे के लिये टीम इंडिया की घोषणा, शिखर धवन को सौंपी गई कप्तानी

श्रीलंका दौरे के लिये टीम इंडिया की घोषणा, शिखर धवन को सौंपी गई कप्तानी

प्रेषित समय :09:47:37 AM / Fri, Jun 11th, 2021

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस दौरे पर भारतीय टीम वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी जिसके लिए टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है. वहीं देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़ और चेतन सकारिया को पहली बार टीम में जगह दी गई है. इनके अलावा ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरजीत सिंह को नेट गेंदबाज के तौर पर टीम के साथ श्रीलंका भेजा जा रहा है.

विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त-सितंबर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, इसलिए श्रीलंका दौरे के लिए धवन को कप्तानी सौंपी गई  है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान नियुक्त किया गया है.

भारत की टीम में शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया को शामिल किया गया है, वहीं ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह नेट गेंदबाज होंगे.

भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज होगा, जबकि 21 जुलाई से टी-20 सीरीज के मुकाबले खेले जाएंगे. वनडे मुकाबले 13, 16 और 18 जुलाई को खेले जाएंगे जबकि टी-20 मुकाबलों का आयोजन 21, 23 और 25 जुलाई को होगा. सभी मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंग्लैंड में कड़े प्रोटोकॉल में क्वारंटाइन रहेगी टीम इंडिया, आईसीसी ने जारी किये दिशा निर्देश

रोहित शर्मा जल्द बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान: किरण मोरे

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड- खिलाडिय़ों में तनातनी जारी, 24 खिलाडिय़ों को दिया अनुबंध, 38 ने इसे मानने से इंकार किया

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के लिये हुई रवाना, 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी टेस्ट मैच

साउथ अफ्रीका में छाई मुस्लिम क्रिकेटर, अब चुनी गई सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

Leave a Reply