नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न संकट की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा रहा है. लगातार चौथे दिन एक लाख से कम कोरोना के नये मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 91,702 नए कोरोना केस आए और 3403 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 1 लाख 34 हजार 580 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 46,281 एक्टिव केस कम हो गए.
आज देश में लगातार 29वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 10 जून तक देशभर में 24 करोड़ 60 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 32 लाख 74 हजार टीके लगाए गए. वहीं अब तक 37 करोड़ 42 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 20.44 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से ज्यादा है.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.23 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 94 फीसदी से ज्यादा हो गया है. एक्टिव केस घटकर 4 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-केरल और बंगाल ने किया कोरोना वैक्सीन को पूरा उपयोग, इस राज्य में हुई टीके की सबसे ज्यादा बर्बादी
योगी सरकार का ऐलान- प्राइवेट कर्मचारियों को कोरोना होने पर मिलेगा 28 दिन का वेतन और छुट्टी
कोरोना वैक्सीन लगवाने में अब Reliance Jio करेगा मदद, शुरू की सर्विस
एलोपैथी के खिलाफ झंडा उठाने वाले योगगुरु रामदेव खुद भी लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन
Leave a Reply