इंसानों में तेजी फैलाने के लिए कोरोना को संक्रामक बनाया गया, लैब लीक थ्योरी के पक्ष में हैं रिपोर्ट के दावे

इंसानों में तेजी फैलाने के लिए कोरोना को संक्रामक बनाया गया, लैब लीक थ्योरी के पक्ष में हैं रिपोर्ट के दावे

प्रेषित समय :09:22:59 AM / Fri, Jun 11th, 2021

नई दिल्ली. कोविड-19 की उत्पत्ति प्राकृतिक थी या यह लैब में तैयार किया गया? इसे लेकर वैज्ञानिकों में अभी भी अलग-अलग राय हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि यदि इसके लैब में तैयार किए जाने के प्रमाण नहीं हैं तो इसके प्राकृतिक रूप से पैदा होने के तथ्यों की पुष्टि भी अभी नहीं हुई है। इस बीच नेचर में प्रकाशित एक शोध रिपोर्ट में आशंका जाहिर की गई है कि वायरस को इंसानों में तेजी से फैलने के अनुरूप खासतौर पर तैयार किया गया हो सकता है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 में कई असामान्य गुण हैं। इसमें जेनेटिक सिक्वेंस सिग्नलिंग का एक फीचर है जो इसके मानव निर्मित होने की आशंका पैदा करता है। इसमें कोशिका के भीतर प्रोटीन को निर्देशित किया जा सकता है। जबकि आमतौर पर इस प्रकार के वायरस में पाए जाने वाले प्रोटीन में सिक्वेंस सिग्नल नहीं होते हैं।

रिपोर्ट में आशंका जाहिर की गई है कि ऐसा लगता है कि इसे इस प्रकार से तैयार किया गया है कि यह एक इंसान से दूसरे इंसान में तेजी से फैले। सिक्वेंस सिग्नल के अलावा वायरस की फुरिन क्लीविज साइट भी मानव निर्मित प्रतीत होती है। कैलिफोर्निया के वायरोलाजिस्ट क्रिश्चयन एंडरसन के अनुसार फुरिन क्लीविज साइट एक ऐसा गुण है जो वायस को मानव कोशिका में प्रवेश के लिए जिम्मेदार माना गया है। फुरिन साइट कोविड-19 के स्पाईक प्रोटीन में है।

हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि पहले भी कोरोना वायरस में यह साइट देखी गई है लेकिन कोविड-19 में वे सभी फीचर एक साथ दिख रहे हैं जो उसे ज्यादा संक्रामक बनाते हैं। यह सिर्फ एक संयोग नहीं हो सकता है। वायरस के न्यूक्लियोटाइड में अनेक संयोजन भी इस प्रकार के संकेत करते हैं।

दूसरी तरफ वायरस के प्राकृतिक होने के प्रमाण अभी भी नहीं मिले हैं। वायरस का जीनोम हार्सशू प्रजाति के चमगादड़ से 96 फीसदी मिलता है। लेकिन यदि यह चमगादड़ से इंसान में आया है तो यह ज्यादा मिलना चाहिए। इसलिए जो वैज्ञानिक इसे प्राकृतिक मानते हैं, उनका दावा है कि यह पहले चमगादड़ से किसी दूसरे जानवर में गया और वहां से इंसान में आया। अब तक 80 हजार संदिग्ध जानवरों के जीनोम की जांच की जा चुकी है लेकिन यह पता नहीं लग पाया है कि वह जानवर कौन है। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केरल और बंगाल ने किया कोरोना वैक्सीन को पूरा उपयोग, इस राज्य में हुई टीके की सबसे ज्यादा बर्बादी

कोरोना काल में ड्रग्स सप्लायर इमरजेंसी फूड सप्लाई के नाम पर अमेरिका से भेज रहे ड्रग्स, NCB ने की कार्रवाई

योगी सरकार का ऐलान- प्राइवेट कर्मचारियों को कोरोना होने पर मिलेगा 28 दिन का वेतन और छुट्टी

कोरोना वैक्सीन लगवाने में अब Reliance Jio करेगा मदद, शुरू की सर्विस

एलोपैथी के खिलाफ झंडा उठाने वाले योगगुरु रामदेव खुद भी लगवाएंगे कोरोना वैक्‍सीन

कोरोना के चलते अनाथ हुए 27 बच्चों के गार्जियन बने डीएम, शादी से लेकर नौकरी तक का लिया जिम्मा

Leave a Reply