अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के घरेलू उपाय

अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के घरेलू उपाय

प्रेषित समय :10:38:03 AM / Fri, Jun 11th, 2021

बहुत सी महिलाएं अंडरआर्म्स का कालापन छिपाने के लिए बिना आस्तीन के कपड़े पहनने से बचती हैं. इस कालेपन को दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकती हैं. लेकिन हेयर रिमोवर और डिओडोरेंट्स का इस्तेमाल भी सीमित मात्रा में ही करना चाहिए. आइए जानें अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के घरेलू उपाय.

खीरा

गर्मियों में खीरे का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. इसके अलावा ये त्वचा के लिए फायदेमंद है. अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए भी आप खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट भी होते हैं जो कि डार्क स्किन के इलाज के लिए सबसे अच्छे हैं. इसके लिए आपको एक खीरे को कद्दूकस करना होगा या मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें और इसके रस को छान लें. अब एक कॉटन बॉल लें और इसे जूस में डुबोएं. इसे रोजाना अपने डार्क अंडरआर्म्स पर लगाने से न सिर्फ कालापन दूर होगा, बल्कि दुर्गध की समस्या भी दूर होगी.

आलू

आलू एसिडिक होते हैं. इनमें प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होते हैं. अपनी डार्क स्किन को लाइट करने के लिए आप आलू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आलू के पतले टुकड़े को अपने अंडरआर्म्स पर रगड़ें. इसके अलावा आप आलू की प्यूरी भी बना सकते हैं. इसके रस को छान लें. एक कॉटन बॉल लें और इसे जूस में डुबोएं और अंडरआर्म्स पर लगाएं. इसे सूखने दें और फिर गर्म पानी से धो लें.

नारियल का तेल

नारियल का तेल भी अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने में मदद करता है. इसके लिए आपको डार्क अंडरआर्म्स पर नारियल तेल से मसाज करनी होगी. 15 मिनट के लिए तेल को ऐसे ही लगा रहने दें. इसके बाद इसे हल्के गर्म पानी से धो लें. रोजाना नारियल के तेल से अंडरआर्म्स की मालिश करने से अंडरआर्म्स के कालेपन को प्राकृतिक रूप से दूर किया जा सकता है.

नींबू

नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होते हैं. ये अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने में मदद करता है. इसके लिए नींबू को काट कर कुछ मिनटों के लिए अंडरआर्म्स पर मसाज करें. ऐसा हफ्ते में दो बार कर सकते हैं. इसके अलावा आप नींबू के रस में थोड़ी सी हल्दी पाउडर भी मिला सकते हैं. ये अंडरआर्म्स के कालेपन प्राकृतिक को रूप से दूर करने में मदद करेगा.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा आपकी डार्क स्किन के लिए सबसे अच्छा एक्सफोलिएटर हो सकता है. इसके लिए आपको बेकिंग सोडा से एक पेस्ट तैयार करना होगा. इसके लिए बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को अपने अंडरआर्म्स को स्क्रब करने के लिए लगाएं. इसे सूखने के बाद मसाज करते हुए साफ पानी धो लें. ऐसा आप सप्ताह में दो बार कर सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आपकी पीठ पर भी निकलते हैं मुंहासे? निजात पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू तरीके

गलती से जल गई है जीभ? इन घरेलू तरीकों से मिलेगी तुरंत राहत

Leave a Reply