प्योंगयांग. उत्तर कोरिया के तानाशाही शासक किम जोंग उन को इन दिनों अपने भारी वजन की चिंता सता रही है। शरीर का वजन कम करने के लिए वह लगातार कोशिश कर रहे हैं। जब बीते सप्ताह के अंत में काफी लंबे अरसे के बाद दिखे तो उनके शरीर पर चर्बी कम थी। किम अपने वजन को लेकर किस कदर चिंतित हैं, इसका प्रमाण उनकी कलाई पर बंधी स्विस घड़ी दे रही है।
एनके न्यूज द्वारा मंगलवार को प्रकाशित एक विश्लेषण के अनुसार, राज्य मीडिया द्वारा जारी नवीनतम तस्वीरों में किम की कलाई आईडब्ल्यूसी शैफहौसेन पोर्टोफिनो (घड़ी) से चारों ओर कसकर बांधी हुई दिखी। सियोल स्थित समाचार वेबसाइट ने पिछले महीनों से 12,000 डॉलर की इस घड़ी की क्लोज-अप तस्वीर जारी की थी।
उत्तर कोरियाई नेता के वजन को लंबे समय से जासूसी एजेंसियों द्वारा उनके निरंकुश और गुप्त शासन की स्थिरता के बारे में सुराग के लिए ट्रैक किया गया है।आपको बता दें कि किम के परिवार में हृदय रोग का इतिहास रहा है। दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने नवंबर में सांसदों को बताया कि किम का वजन अनुमानित 140 किलोग्राम (309 पाउंड) था। 2011 में सत्ता में आने के बाद से उन्होंने लगभग 50 किलोग्राम वजन बढ़ाया था।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तर कोरिया ने ठुकराया वार्ता के लिये अमेरिका का प्रस्ताव, कहा पहले वापस ले विरोधी नीतियां
पृथ्वी शॉ से बीसीसीआई ने कहा-पहले वजन कम करो, फिर सेलेक्शन पर होगा विचार
ब्रिटेन में सार्वजनिक स्थलों पर जाने के लिये जारी किये जायेंगे कोरोना पासपोर्ट
Leave a Reply