दुबई. सऊदी अरब ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल 60 हजार से अधिक लोगों को हज की अनुमति नहीं होगी और वे सभी स्थानीय होंगे. सरकार द्वारा संचालित सऊदी प्रेस एजेंसी पर हज एवं उमरा मंत्रालय का हवाला देते हुए एक बयान में यह घोषणा की गई है. बयान में कहा गया है कि इस साल हज जुलाई के मध्य में शुरू होगा. इसमें 18 से 65 वर्ष की आयु के लोग हिस्सा ले सकेंगे.
मंत्रालय ने कहा कि हज यात्रियों के लिये टीका लगवाना अनिवार्य है. बयान में कहा गया है, सऊदी अरब इस बात की पुष्टि करता है कि उसने हाजियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा और उनके देशों की सुरक्षा के बारे में निरंतर विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया है. पिछले साल, सऊदी अरब में पहले से रह रहे लगभग एक हजार लोगों को ही हज के लिये चुना गया था. सामान्य हालात में हर साल लगभग 20 लाख मुसलमान हज करते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टीकाकरण अभियान में पिछड़ी, प्रति हजार पुरुषों पर 854 महिलाओं ने ही लगवाया टीका
एमपी में संविदा कर्मचारियों को विशेष प्रोत्साहन भत्ता, 19 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को होगा फायदा
पानीपत से 10 जून को दिल्ली कूच करेंगे 25 हजार किसान, घोड़ों पर निकलेगा निहंगों का जत्था
कहीं कोवीशील्ड के दस हजार डोज गायब होना एक पहेली न बन जाए.!
शेयर मार्केट में मुनाफा वसूली : 333 अंक गिरकर 52 हजार के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का
Leave a Reply