फ्रांस: हिजाब को लेकर बवाल, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने महिला उम्मीदवार से किया किनारा

फ्रांस: हिजाब को लेकर बवाल, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने महिला उम्मीदवार से किया किनारा

प्रेषित समय :11:10:34 AM / Sun, Jun 13th, 2021

पेरिस. फ्रांस में हिजाब  पहनने को लेकर एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है.मामला यहां के स्थानीय चुनाव का है. दरअसल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पार्टी ने कुछ महिलाओं को चुनाव में उम्मीदवार बनाया था. लेकिन जैसे ही ये महिलाएं हिजाब पहन कर सड़कों पर प्रचार के लिए उतरीं, पार्टी ने उनसे समर्थन वापस ले लिया. अब ये कैंडिडेट निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में है. लेकिन दुनिया भर में इमैनुएल मैक्रों के इस फैसले की जम कर आलोचना हो रही है. लोग उन्हें मुस्लिम विरोधी कह रहे हैं.

लैबोरेट्री टेक्निशियन सारा ज़ेमाही काउंसिलर का चुनाव लड़ रही है. लेकिन पिछले महीने इमैनुएल मैक्रों की पार्टी ने उनसे समर्थ वापस ले लिया. सिर्फ ज़ेमाही ही नहीं 3 और उम्मीवारों के साथ फ्रांस में ऐसा ही हुआ. ज़ेमाही ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत करते हुए कहा कि वो मैदान छोड़ने वाली नहीं है और हक के लिए लड़ाई लड़ती रहेंगी. बतां दे कि फ्रांस के मॉटेंपेलर इलाके में बड़ी संख्या में मुस्लिम रहते है.

इमैनुएल मैक्रों की पार्टी लारेम ने अब विवाद को लेकर सफाई दी है. पार्टी ने कहा है कि पहले ही उनकी तरफ से कहा गया था कि चुनाव प्रचार के दौरान दस्तावेजों पर धार्मिक प्रतीकों को प्रदर्शन करने की छूट नहीं होगी. लिहाजा ऐसा करने से सारा ज़ेमाही और 3 और कैंडिडेंट से समर्थन वापस ले लिए गए हैं. लारेम के प्रवक्ता रोलैंड लेस्क्योर ने रॉयटर्स को बताया, 'जिस क्षण आप प्रचार के पोस्टर पर एक धार्मिकअ प्रतीक पहनते हैं, ये एक राजनीतिक काम बन जाता है.'

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोनू सूद ने अब फ्रांस से मंगवाए ऑक्सीजन प्लांट्स, जल्द पहुंचेंगे भारत

फ्रांस से जल्द भारत आयेंगे चार और राफेल लड़ाकू विमान, हाशिमारा एयरबेस पर होंगे तैनात

इंडिया आ रहे तीन और राफेल फाइटर जेट, फ्रांस से भरी उड़ान, वायुसेना होगी और मजबूत

राहत : दिल्ली सरकार ने फ्रांस से मंगवाए 21 रेडी टू यूज़ ऑक्सीजन प्लांट, केजरीवाल बोले- संकट से मिलेगी राहत

नोमाडलैंड बनी बेस्‍ट फिल्‍म, एंथनी हॉपकिंस और फ्रांसिस बेस्‍ट ऐक्‍टर्स

Leave a Reply