चंदौली (यूपी). दुनियाभर में कई लोग अपने घरों में पालतू जानवरों को पालते हैं. कई बार ये जानवर किसी खास वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं. इन दिनों एक अजीबोगरीब जानवरों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. अब जो मामला सामने आया है वह बेहद ही चौंकाने वाला है. यूपी के चंदौली में एक गाय ने ऐसे बछड़े को जन्म दिया है, जिसके दो सिर है. सबसे बड़ी बात ये है कि लोग उसे एक अवतार के रूप में देख रहे हैं और उसकी पूजा कर रहे हैं. इतना ही नहीं पूरे इलाके में उस बछड़े को लेकर काफी चर्चाएं भी हैं.
इस बछड़े की खासियत ये है कि उसे दो मुंह, दो कान और चार आंखे हैं. फिलहाल बछड़ा फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ्य है. चंदौली के बरहुली गांव में अरविंद यादव के घर इस बेहद खास बछड़े ने जन्म लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद यादव के यहां उनकी गाय ने रविवार की सुबह एक बछड़े को जन्म दिया. लेकिन जब उनके परिजनों ने इस बछड़े को देखा तो सब हैरत में पड़ गए, क्योंकि ये बछड़ा देखने में बिलकुल विचित्र लग रहा था.
अरविंद यादव और उनके परिवार समेत यहां के लोग इसे कुदरत का करिश्मा समझ रहे हैं, वहीं गांव के कुछ लोग इसे दैवीय चमत्कार भी मान रहे हैं. यही वजह है कि इस बछड़े को देखने के लिए अरविंद के घर लोगों के हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं चंदौली के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सत्य प्रकाश पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कोई दैवी चमत्कार नहीं है. उन्होंने कहा, गर्भ में भ्रूण के विकसित होने के दौरान कोशिकाएं कई भागों में बंटती हैं, जिससे कोशिकाओं का अतिरिक्त विकास हो जाता है. इसी वजह से दो सिर बन जाते हैं.
डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि कोशिकाओं के इस एबनॉर्मल विकास को पॉली सिफेली कहा जाता है. आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है कि जब इस तरह का बछड़ा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हो. इससे पहले भी दुनियाभर से कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. एक तरफ का दूसरे देशों के लिए ये महज एक आम बात है, वहीं भारत में लोग इसे भगवान का चमत्कार समझने लगते हैं. इसलिए इस तरह के जानवरों की पूजा की जाने लगती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी में अब तंबाकू, सिगरेट बेचने से पहले लेना होगा लाइसेंस, योगी सरकार का बड़ा निर्णय
यूपी के प्रतापगढ़ में कोरोना माता के मंदिर में प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर, यह है कारण
यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, धरने पर बैठे
Leave a Reply