खेल-खेल में मासूम बच्चे ने निगल लिया एक इंच का स्क्रू, जबलपुर मेडिकल अस्पताल में डाक्टरों ने एंडोस्कोपी कर निकाला

खेल-खेल में मासूम बच्चे ने निगल लिया एक इंच का स्क्रू, जबलपुर मेडिकल अस्पताल में डाक्टरों ने एंडोस्कोपी कर निकाला

प्रेषित समय :16:58:10 PM / Tue, Jun 15th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में तीन वर्ष के बच्चे अयान ने खेल-खेल में जमीन में पड़ा एक इंच का स्क्रू निगल लिया, जिससे अयान को खांसी आने लगी, परिजन समझ नहीं पाए कि क्या हुआ है, हालत बिगडऩे पर नरसिंहपुर के जिला अस्पताल ले गए, जहां पर डाक्टरों ने बच्चे की हालत को देखते हुए जबलपुर के मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया, यहां पर जांच के बाद ईएनटी विभाग के डाक्टरों ने एंडोस्कोपी करके स्क्रू बाहर निकाल दिया, अब बच्चे की हालत खतरे से बाहर है.

बताया जाता है  कि नरसिंहपुर निवासी अयान उम्र 3 वर्ष  के स्क्रू निकलने के बाद तकलीफ होने लगी, पहले तो वह चिल्लाता रहा, बाद में जोर जोर से खांसने लगा, परिजनों को यही लग रहा था कि साधारण खांसी होगी, लेकिन तकलीफ जब ज्यादा बढ़ी और परिजन घबरा गए, उन्हे संदेह हुआ कि बच्चे ने कुछ निगल लिया है. मेडिकल अस्पताल में डाक्टरों ने अयान का एक्सरे किया तो उसकी आहार नली में एक इंच का स्क्रू फंसा दिखा, जिसपर ईएनटी विभाग के डाक्टरों ने एंडोस्कोपी के जरिए  आहार नली में चिपके स्कू्र को निकाला, डाक्टरों का कहना था कि यदि स्क्रू आहार नली में नहीं चिपकता तो बच्चे की जान को खतरा भी हो सकता था. हालांकि अब अयान की हालत खतरे से बाहर है, परिजनों ने स्क्रू निकलने के बाद राहत की सांस ली है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के नरसिंहपुर में लावारिस हालत में मिला 2.40 लाख कोरोना वैक्सीन से भरा ट्रक

नरसिंहपुर : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की मौत

एमपी में लॉकडाउन बढ़ाया: जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर में 22 अप्रैल तक, इंदौर, शाजापुर, उज्जैन में 19 अप्रैल तक

Leave a Reply