मुंबई. वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र में आज से करीब 70 हजार आशा वर्कर हड़ताल पर रहेंगी. इससे प्रदेश के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ेगा. क्योंकि इन इलाकों में लोगों तक आशा वर्कर्स के जरिए स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी तक पहुंच पाती हैं.
आशा वर्कर अपनी सैलरी बढ़ाने की मांग कर रही हैं. लंबे समय से उनकी मांगें नहीं सुनी जा रही थी, जिसके चलते आशा वर्कर ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. आशा वर्कर्स की मांग है कि उनकी सैलरी 5000 से बढ़ाकर 18000 की जाए.
वहीं आशा वर्कर्स की हड़ताल की खबर आने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आशा वर्कर्स के साथ मीटिंग बुलाई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले का बड़ा बयान: कहा अब पार्टी अकेले लड़ेगी सारे चुनाव
एमपी-महाराष्ट्र में 13 स्थानों पर सीबीआई का छापा, जबलपुर पहुंची एक टीम
महाराष्ट्र: बंबई हाईकोर्ट ने अमरावती से सांसद नवनीत राणा का जाति प्रमाणपत्र रद्द किया
Leave a Reply