*शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. मान्यता है कि घर में सुख-शांति और समृद्धि बनाए रखने के लिए इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा जरूर करनी चाहिए. इससे धन से जुड़ी समस्याेएं दूर होती है और वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहता है. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है जब काफी पूजा-अर्चना करने के बाद भी घर में बरकत नहीं हो पाती है. इसकी वजह यह है कि कई बार लोगों से जाने-अनजाने में कुछ ऐसी भूल हो जाती हैं जिससे पूजा अर्चना का फल उन्हें नहीं मिल पाता है. ऐसा ही कई बार देवी लक्ष्मी की मूर्ति को लेकर होता है. इसलिए मां लक्ष्मी की प्रतिमा से जुड़ी कुछ खास बातों का ध्याकन जरूर रखना चाहिए, आपकी पूजा विफल न हो और मां की कृपा बनी रहे.*
*शुक्रवार को भूलकर भी न करें ये काम?*
*-कभी किसी को भूलकर भी शुक्रवार के दिन पैसे न दें और न ही उधार लें. मान्यता है कि शुक्रवार के दिन दिया गया धन वापस लौटकर नहीं आता है. इसदिन किसी को कर्ज देने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और रिश्ते भी खराब होते हैं.*
*-वैसे तो कभी भी किसी का अपमान नहीं करना चाहिए लेकिन शुक्रवार के दिन इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस दिन भूलकर भी महिलाओं, कन्याओं और किन्नरों का अपमान नहीं करना चाहिए. उनके बारे में अपशब्द नहीं बोलने चाहिए. महिलाओं में मां लक्ष्मी का वास होता है और उनके अपमान करने से मां लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं.*
*-शुक्रवार के दिन मांसाहार और अल्कोहल के सेवन से परहेज करना चाहिए. इस दिन पूर्ण सात्विक भोजन करना चाहिए. अगर संभव हो सके तो इसको आप अपनी आदत भी बना लें..*
*-शुक्रवार के दिन भूलकर भी चीनी किसी को भी नहीं देनी चाहिए. ज्योतिष में चीनी का संबंध शुक्र और चंद्र दोनो से है. इसलिए शुक्रवार के दिन चीनी देने से शुक्र कमजोर होता है और शुक्र भौतिक सुखों का स्वामी है. शुक्र के नाराज होने से भौतिक सुख-सुविधाओं में कमी आती है और आर्थिक स्थिति भी खराब होती है.*
*-शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के साथ नारायण की भी पूजा करनी चाहिए. लक्ष्मी के साथ नारायण की पूजा करने से सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और दोनों का आशीर्वाद भी बना रहता है. अगर संभव हो सके तो सुबह या शाम किसी भी एक समय घर में मीठा जरूर बनाना चाहिए और उसको सबसे पहले घर की स्त्री को देना चाहिए.*
*-शुक्रवार के दिन किसी से अपशब्दी न बोलें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी् रुष्ट होती हैं और फिर धन संबंधी समस्याीएं शुरू हो जाती हैं. घर में अपव्यमय बढ़ जाता है. लोग बीमार रहने लगते हैं. व्याूपार धंधे में भी नुकसान होने लगता है.*
*-साफ-सुथरे किचन में मां लक्ष्मी का वास होता है. इससे घर में वैभव और सुख-शांति का प्रवाह निरंतर होता रहता है. भूलकर भी रात के समय किचन में गंदे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए, इससे लक्ष्मी मां रूठ जाती है और घर में अशांति फैलती है. साथ ही हेल्थ के खराब रहने की आशंका बनी रहती है.
Astro nirmal
शनि की किस खास तरह की मूर्ति की पूजा चमकाती है किस्मत
कोरोना पर अंधभक्ति : प्रतापगढ़ में बनवाया कोरोना माता का मंदिर सुबह-शाम सैकड़ों लोग कर रहे हैं पूजा
आज का दिनः शुक्रवार 4 जून 2021, महावीर हनुमान की पूजा-अर्चना से जीवन में सुखशांति आती है!
पूजा-प्रयोग-ज्योतिष की उपयोगिता क्या है? जून माह 2021 का मासिक राशिफल...
पूजा बत्रा ने बिकिनी पहन किया योगा, 44 की उम्र में भी हैं फिट
Leave a Reply