मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। दोनों दौरे अक्टूबर और नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के लिए काफी अहम हैं। इन दौरों से टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ कोहनी की चोट के कारण हट गए हैं, जबकि छह अन्य प्रमुख खिलाड़ियों के नाम पर अन्य कारणों की वजह से विचार नहीं किया गया है। इनमें पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, झाय रिचर्डसन और केन रिचर्डसन का नाम शामिल है।
जेसन बेहरेनडॉर्फ, मोइसेस हेनरिक्स और रिले मेरेडिथ आईपीएल 2021 के पहले चरण के दल का हिस्सा होने के बावजूद इन दौरों के लिए सहमत हो गए हैं। ये तीनों खिलाड़ी भी भारत में आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद हाल ही में मालदीव के जरिए वापस घर लौटे हैं। कई प्रमुख खिलाड़ियों के हटने से टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर टी-20 विश्व कप से कुछ महीने पहले मुश्किल स्थिति में आ गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम: आरोन फिंच(कप्तान), एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, डैन क्रिश्चियन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मिशेल मार्श, बेन मैक्डरमोट, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन, एश्टन टर्नर, एंड्रयू टाय, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा।
रिजर्व खिलाड़ी: नाथन एलिस, तनवीर सांघा।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रोहिंग्या को बांग्लादेश से भारत में बसाने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार
बांग्लादेश के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम विरोधी बल्लेबाज को गिराने की सलाह देते पकड़ा गया
आईसीसी वन-डे रैकिंग: बांग्लादेशी गेंदबाजों ने लगाई लंबी छलांग, बुमराह को हुआ भारी नुकसान
बांग्लादेश प्रति व्यक्ति आय के मामले में भारत को पीछे छोड़ा, 51 साल बाद लिख दी नई कहानी
बांग्लादेश में तेज स्पीड नौका बालू से लदे पोत से टकराकर पलटी, 26 की मौत, कई लापता
बांग्लादेश में मस्जिद में इबादत करने आये लोगों पर हमला, 12 लोग हुये घायल
Leave a Reply