Realme ने Realme Watch 2 और Watch 2 Pro को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। रियलमी वॉच 2 और वॉच 2 प्रो में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, 90 स्पोर्ट मोड और 100 से अधिक वॉच फेस हैं। रियलमी वॉच 2 प्रो को इससे पहले इस महीने की शुरुआत में मलेशिया में लॉन्च किया गया था। वहीं वॉच 2 को कंपनी ने पहली बार पेश किया है। आइए आपको बताते हैं इन दोनों वॉच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स:
रियलमी वॉच 2 प्रो स्मार्टवॉच में 320×385 पिक्सल रेजोल्यूशन और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 1.75 इंच का रेक्टंगुलर टच कलर डिस्प्ले है। इसका वजन 40 ग्राम है। ग्राहक दो स्ट्रैप कलर में इस स्मार्टवॉच को खरीद सकते हैं जो ब्लैक या सिल्वर कलर हैं। Realme Watch 2 Pro हार्ट रेट, SpO2 लेवल, नींद, स्टेप्स, कैलोरी और डिस्टेंस को माप सकती है। वहीं इस स्मार्टवॉच के अन्य फीचर्स के बारे में बता करे तो ये म्यूजिक कंट्रोल, रिमोट कैमरा, फाइंड फोन, स्टॉपवॉच, कॉल नोटिफिकेशन, मैसेज रिमाइंडर, नो डिस्टर्ब मोड के साथ आई है। स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5 को सपोर्ट करती है और 390mAh की बैटरी के साथ है जो एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक चल सकती है। यूके में इसकी कीमत 69.99 यूरो (करीब 6,200 रुपये) रखी गई है।
Watch 2 के वनीला मॉडल का वजन 38 ग्राम है। ये स्मार्टवॉच 1.4-इंच डिस्प्ले और 320×320 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है। धूल और पानी से स्मार्टवॉच को बचाने के लिए IP68 रेटिंग मिली हुई है। प्रो 2 मॉडल के समान ही Watch 2 भी रीयल-टाइम हृदय गति, रक्त ऑक्सीजन स्तर (एसपीओ 2) और नींद के पैटर्न की निगरानी करती है। यह 315mAh की बैटरी के साथ आती है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह 12 दिनों तक चलती है। Realme Watch 2 की कीमत अभी समाने नहीं आई है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-6,000 mAh बैटरी और 48MP कैमरा वाला Tecno Spark 7T भारत में लॉन्च
4000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुआ Honor का स्मार्ट फिटनेस बैंड
Leave a Reply