ऊंचाई से 314 अंक फिसलकर बंद हुआ सेंसेक्स, रिलायंस और बैंकिंग शेयरों में रही बिकवाली

ऊंचाई से 314 अंक फिसलकर बंद हुआ सेंसेक्स, रिलायंस और बैंकिंग शेयरों में रही बिकवाली

प्रेषित समय :16:48:54 PM / Wed, Jun 16th, 2021

मुंबई. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज करीब आधे फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,816 प्वाइंट तक पहुंचा था, लेकिन कारोबार बंद होने पर यह इस ऊंचाई से 314 प्वाइंट फिसलकर 52500 के करीब बंद हुआ.

निफ्टी में भी लगभग 100 अंकों की गिरावट रही और यह 15800 के नीचे लुढ़ककर बंद हुआ. सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयरों और रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक में बिकवाली रही. निफ्टी सेक्टरल इंडिसेज की बात करें तो निफ्टी आईटी और निफ्टी एफएमसीजी को छोड़कर अन्य इंडिसेज गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक निफ्टी मेटल इंडिसेज में 2.85 फीसदी की गिरावट रही.

कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स और निफ्टी 50 गिरावट के साथ बंद हुए. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,782 प्वाइंट पर खुला था और 52,816 प्वाइंट तक पहुंचा था. इसके बाद सेंसेक्स में कारोबार बंद होने पर यह 0.51 फीसदी यानी 271.07 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,501 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर आज महज 8 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि शेष 22 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही.

वहीं निफ्टी 50 की बात करें तो यह 0.64 फीसदी यानी 101 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,767 पर बंद हुआ. निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, नेस्ले इंडियाऔर ओएनजीसी समेत 9 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि शेष 41 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिया चीन को झटका, चीनी कंपनियों के शेयरों में निवेश पर लगाई रोक

शेयर मार्केट: निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 300 अंक उछला, एसबीआई और रिलायंस के शेयरों में जबर्दस्त उछाल

भारी उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ शेयर मार्केट इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा गिरावट

शेयर मार्केट का नया रिकार्ड: 600 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स पहली बार 52,150 पर बंद, बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल

Leave a Reply