पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की बेटियों के लिए एक और बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश में स्थापित होने वाले खेल विश्वविद्यालय में नामांकन में एक तिहाई सीटें आरक्षित करने की घोषणा की है. इसका आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि इससे खेल की ओर छात्राएं अधिक प्रेरित होंगी और उनकी संख्या भी बढ़ेगी. खेल विश्वविद्यालय स्थापित हो जाने से राज्य में खेलों को काफी बढ़ावा मिलेगा. विद्यार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा.
गौरतलब है कि सीएम नीतीश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेल विश्वविद्यालय से संबंधित प्रस्तावित विधेयक के प्रस्तुतीकरण देखते हुए यह निर्देश जारी किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि यथाशीघ्र इस पर गहन विचार-विमर्श और स्थल भ्रमण करके फिर से इसे प्रस्तुत किया जाए. उन्होंने कहा कि जब से काम करने का मौका मिला है, विकास के कई कार्य करने के साथ-साथ खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए भी कई कदम उठाये गये हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा रहा है. राजगीर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित होने से राज्य में खेलों को काफी बढ़ावा मिलेगा और छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सकेगा और स्पोर्ट्स के विभिन्न आयामों की जानकारी दी जाएगी. इस दौरान कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव वंदना किनी ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट-2021 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बगावत करने वाले चिराग पासवान के चाचा ने बताई अलग होने की वजह, नीतीश कुमार बताया अच्छा प्रशासक
मोदी कैबिनेट में शामिल होना चाहती है नीतीश की पार्टी, विस्तार से पहले जेडीयू ने मांगा हिस्सेदारी
नीतीश कुमार ने की लॉकडाउन समाप्ति की घोषणा, 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे सरकारी कार्यालय
JDU नेता ने मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- नीतीश को PM देखना चाहता है देश
सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करने वाले एमएलसी टुन्ना पांडेय को भाजपा ने किया निलंबित
Leave a Reply