साउथैंप्टन. इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज इंग्लैंड के साउथैंप्टन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. इस मैच को टेस्ट क्रिकेट के सबसे मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि पहली बार क्रिकेट को लंबे फॉर्मेट का बादशाह मिलने जा रहा है. टीम इंडिया एक दिन पहले ही प्लेइंग 11 से पर्दा हटाकर साफ कर चुकी है कि वह फाइनल के लिए आत्मविश्वास से भरी हुई है.
कल से ही साउथैंप्टन में लगातार बारिश हो रही है. बारिश ज्यादा तेज तो नहीं है लेकिन धूप नहीं निकलने की वजह से मैदान को सूखने में ज्यादा वक्त लग सकता है. मौसम विभाग ने आज दिनभर बारिश होने का अनुमान लगाया है.
साउथैंप्टन में लगातार बारिश हो रही है. जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मैच का पहला सेशन बारिश की भेंट चढ़ सकता है. साउथैंप्टन में अभी जो हालात हैं उन्हें देखते हुए मैच के समय पर शुरू होने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं. बारिश की वजह से मैदान पूरी तरह से गीला हो गया है. बारिश रुकने के बाद भी आज धूप निकलने की कोई संभावना नहीं है. ऐसी स्थिति में मैदान सूखने में और ज्यादा वक्त लग सकता है. पहले सेशन में एक भी गेंद का खेल होना मुमकिन नज़र नहीं आ रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले न्यूजीलैंड को झटका, फाइनल नहीं खेलेंगे कप्तान केन विलियमसन
न्यूजीलैंड मुश्किल में, केन विलियमसन चोटिल, सैंटनर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर
रोरी बर्न्स की शतकीय पारी पर भरे पड़े टिम साउदी के छह विकेट, न्यूजीलैंड को बढ़त
तीसरे दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल, ड्रॉ की तरफ बढ़ा इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के लिये हुई रवाना, 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी टेस्ट मैच
आज से शुरू होगा इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
Leave a Reply