एजबेस्टन . इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 10 जून से एजबेस्टन में खेला जाना है। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम की टेंशन बढ़ गई है। स्टार स्पिनर मिशेल सैंटनर चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जबकि कप्तान केन विलियमसन भी चोटिल हैं। कीवी हेड कोच गैरी स्टीड ने मंगलवार को बताया कि कप्तान विलियमसन की बाईं कोहनी की चोट पर नजर रखी जा रही है और उनके खेलने को लेकर फैसला बुधवार को लिया जाएगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ पर छूटा था। विलियमसन की चोट को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहेगी, क्योंकि 18 जून से कीवी टीम को भारत के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है।
मिशेल सैंटनर की इंडेक्स फिंगर में कट लग गया है, जिसके चलते वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ब्लैककैप्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, 'गैरी स्टीड ने कहा बर्मिंघम में लॉर्ड्स में खेले सभी तेज गेंदबाज नहीं खेलेंगे। ट्रेंट बोल्ट वापस आ गए हैं और दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं। मिशेल सैंटनर उंगली की चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, विलियमसन की बाईं कोहनी की चोट पर नजर रखी जा रही है, उनको लेकर फैसला आज लिया जाएगा।'
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तीसरे दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल, ड्रॉ की तरफ बढ़ा इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के लिये हुई रवाना, 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी टेस्ट मैच
आज से शुरू होगा इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड टीम भारत से 17 दिन पहले इंग्लैंड रवाना, फाइनल से पहले 2 मैच खेलेगी
40 की उम्र में शादी करने जा रही हैं न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न
Leave a Reply