झारखंड सरकार ने 2 लाख से अधिक किसानों का 980 करोड़ का कर्ज माफ किया

झारखंड सरकार ने 2 लाख से अधिक किसानों का 980 करोड़ का कर्ज माफ किया

प्रेषित समय :08:28:59 AM / Fri, Jun 18th, 2021

रांची. झारखंड सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अब तक राज्य के 2.46 लाख किसानों के 980 करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर दिए हैं और वह उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले साल 29 दिसंबर को अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर कृषि ऋण माफी योजना की आधिकारिक घोषणा की थी. पहले चरण में, सरकार ने 50,000 रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने का फैसला किया है. राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा, ‘‘राज्य सरकार किसानों की कर्जमाफी के लिए प्रतिबद्ध है. झारखंड कृषि ऋण माफी योजना हमारी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस योजना से उन किसानों के चेहरे पर खुशी आई है जो कर्ज में डूबे थे.’’ पत्रलेख ने राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा है कि सरकार ने बजट में कर्जमाफी की घोषणा की थी और योजना को आगे बढ़ाने का काम जारी है.

मंत्री ने कहा, ’सरकार ने अब तक 2,46,012 किसानों का कर्ज माफ किया है. किसानों की कर्जमाफी में कुल 980.06 करोड़ रुपये की राशि दी गई है.’ उन्होंने कहा कि इस योजना में तेजी लाने के लिए बैंकिंग संवाददाताओं को भी लगाया जाएगा. उन्होंने किसानों से बैंकों में जाकर अपने खातों को आधार से जोड़ने का आग्रह किया.


Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड: चोरों से परेशान लोगों ने घर बाहर लगाये पोस्टर, यहां पहले ही चोरी हो चुकी है, बेकार मेहनत न करें

ट्रेनों में टिकट नहीं, जून तक है तीन सौ वेटिंग, जानें बिहार से लेकर यूपी-झारखंड का हाल

झारखंड में जमीन के लालच में लड़की को जिंदा दीवार में चुनवा दिया, पुलिस ने निकाला

अब झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ पर्षद के सदस्यों का मनोनयन कर सकेंगे मुख्यमंत्री, राज्यपाल की भूमिका हुई खत्म

झारखंड: सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, हथियारों का जखीरा बरामद किया

अलग झारखंड की लड़ाई में सक्रिय रहे आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरी और पेंशन देगी हेमंत सरकार

Leave a Reply