नहीं मिला काम तो क्राइम पेट्रोल की 2 एक्ट्रेसेस ने पेइंग गेस्ट बनकर की चोरी

नहीं मिला काम तो क्राइम पेट्रोल की 2 एक्ट्रेसेस ने पेइंग गेस्ट बनकर की चोरी

प्रेषित समय :11:09:21 AM / Fri, Jun 18th, 2021

मुंबई. मुंबई पुलिस ने चोरी करने के मामले में दो टीवी सीरियल की अभिनेत्रियों को गिरफ्तार किया हैं. दोनों अभिनेत्रियां टीवी के मशहूर शो क्राइम पेट्रोल और कई अन्य क्राइम शो में छोटे-मोटे रोल करती हैं. कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के कारण सीरियल की शूटिंग बंद होने के चलते दोनो पैसों की कमी से जूझ रहीं थीं. आरोप है कि दोनों एक्ट्रेस पेइंग गेस्ट बनकर आईं और लॉकर में रखे 3 लाख 28 हजार लेकर वहां से फरार हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला तब का है जब आरे कॉलोनी के रॉयल पाम इलाके में स्थित एक पॉश बिल्डिंग में रहने वाले शख्स के घर 18 मई को यह दोनों एक्ट्रेस पेइंग गेस्ट बनकर गई थी. उसी दौरान उस घर में पहले से मौजूद पेइंग गेस्ट के लॉकर में रखे 3 लाख 28 हजार लेकर वहां से रफूचक्कर हो गईं थी.

चोरी की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. शुरुआती जांच में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उन्हें कई अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस की तहकीकात के दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तब वे दोनों पैसे के साथ बाहर जाते हुए दिखीं. जब पुलिस ने दोनों पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कुबूल लिया.

आरे पुलिस स्टेशन की वरिष्ट अधिकारी नूतन पावर ने बताया कि दोनों टीवी के चर्चित शो क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया के अलावा कई वेब सीरीज में भी काम कर चुकी है. पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए 50 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को 23 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 500 करोड़ के फ्राड केस में सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेकानंद शंकर पाटिल गिरफ्तार

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर शुरू हुआ मौन धरना प्रदर्शन

महाराष्ट्र की करीब 70 हजार आशा वर्कर्स वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर गईं हड़ताल पर

महाराष्ट्र: यूट्यूब में वीडियो देखकर बना लिया बम, फिर थाने पहुंच गया जमा कराने

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले का बड़ा बयान: कहा अब पार्टी अकेले लड़ेगी सारे चुनाव

Leave a Reply