पृथ्वी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले आटोनॉमस संस्थान नेशनल सेंटर फॉर पोलर एंड ओसन रिसर्च (NCPOR) ने व्हीकल मैकेनिक, क्रेन ऑपरेटर, पुरुष नर्स और कुक जैसे पदों पर भर्तियां निकाली हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार, एनसीपीओआर को अंटार्कटिका पर मौजूद अपने बेस के लिए ट्रेंड मैनपॉवर चाहिए. यह भर्ती सेशन 2021-2023 के लिए होगी.
यह नियुक्ति चार महीने या 14 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर होगी. यह चयनित कैंडिडेट के सस्टेनबिलिटी के मूल्यांकन के बाद तय होगा. इसकी शुरुआत नवंबर/दिसंबर 2021 में होगी. हालांकि आवश्यकता अनुसार कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया भी जा सकता है. अंटार्कटिका जाने वाले चयनित अभ्यर्थियों को जहाज पर फ्री बोर्डिंग और लॉजिंग मिलेगी. साथ स्पेशल पोलर क्लोदिंग की भी सुविधा मिलेगी. इसके लिए आवेदन 15 जुलाई तक किया जा सकता है.
वैकेंसी का विवरण
व्हीकल मैकेनिक- 03
व्हीकल इलेक्ट्रिशियन- 03
ऑपरेटर एक्सावेटिंग मशीन (डॉजर, एक्सावेटर)- 01
क्रेन ऑपरेटर- 02
स्टेशन इलेक्ट्रिशियन- 01
जेनरेटर मैकेनिक- 02
वेल्डर- 03
मल्टीटास्किंग स्टाफ- 01
मेल नर्स- 03
लैब टेक्नीशियन- 02
रेडियो/वायरलेस ऑपरेटर- 03
इनवेंट्री/बुककीपिंग स्टाफ-02
कुक- 05
शैक्षिक योग्यता-
-व्हीकल मैकेनिक/व्हीकल इलेक्ट्रिशियन/ऑपरेटर एक्सावेटिंग मशीन/स्टेशन इलेक्ट्रिशियन/जेनरेटर मैकेनिक/वेल्डर/बॉयलर ऑपरेटर एंड मैकेनिक/कारपेंटर पद के लिए सिविलयन आवेदन करते हैं तो संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ में चार साल का अनुभव भी जरूरी है. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी मान्य है. साथ में तीन साल का अनुभव होना चाहिए.
एक्स सर्विसमैन/एक्स पुलिस फोर्स पर्सनल के लिए कम से कम चार साल संबंधित ट्रेड में कार्य करने का सर्विस रिकार्ड.
-क्रेन ऑपरेटर पद के लिए सिविलियन आवेदन करते हैं तो हैवी मोटर व्हीकल लाइसेंस होना चाहिए और कम से कम 20 मिट्रिक टन क्षमता वाली हाइड्रोलिक क्रेन ऑपरेट करने का कम से कम चार साल का अनुभव भी जरूरी है.
-पुरुष नर्स पद के लिए डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग के साथ कम से कम तीन साल का अनुभव. या फिर नर्सिंग में बीएससी होना चाहिए.
लैब टेक्नीशियन- इंस्ट्रूमेंशन/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और कम से कम तीन साल का अनुभव.
-रेडियो/वायरलेस ऑपरेटर पद के लिए सिविलियन आवेदन करते हैं तो अभ्यर्थी को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए. साथ में ग्लोबल मैरिटाइम डिस्ट्रेस ऑपरेट करने का जनरल ऑपरेटर सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ में रेडियो कम्युनिकेशन के साथ काम करने का चार साल का अनुभव जरूरी है.
-शेफ/कुक पद के लिए होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा साथ में तीन साल का अनुभव भी जरूरी है.
मानदेय
-पहली बार कॉन्ट्रैक्ट पर 45103/- प्रति माह मानदेय मिलेगा
-अंटार्कटिका पर पहले से ही काम कर रहे लोगों को कॉन्ट्रैक्ट बढ़ने के बाद 60138/- प्रति माह मिलेंगे
-अंटार्कटिका जाने के लिए जहाज पर फ्री बोर्डिंग और लॉजिंग.
- स्पेशल पोलर क्लोदिंग मिलेगी
- गर्मी के मौसम में1500 रुपये प्रतिदिन की दर से हार्डशिप अलाउंस मिलेगा.
-सदी में हार्डशिप अलाउंस प्रतिदिन 2000 रुपये मिलेगा
- 20000 रुपये स्पेशल किट अलाउंस शॉर्ट टर्म के लिए और 30000 रुपये लॉन्ग टर्म के लिए मिलेंगे.
- 25 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंड इंश्योरेंस मिलेगा
कैसे करें आवेदन
अंटार्कटिका पर जॉब के इच्छुक अभ्यर्थियों को 15 जुलाई तक नेशनल सेंटर फॉर पोलर एंड ओसन रिसर्च की वेबसाइट http://www.ncpor.res.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है.
चयन प्रक्रिया
भेजे गए आवेदन फॉर्म की स्क्रीनिंग करके अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके पहले प्री इंटरव्यू लिखित टेस्ट होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार 1257 पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी, 25 जून से होगा इंटरव्यू
यूपी आंगनबाड़ी भर्ती 2021: कानपुर के लिए आवेदन शुरू, 620 पदों पर होनी है भर्ती
MPPSC: ADPO के 92 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया सहित पूरी डिटेल्स
स्टेनोग्राफर और फील्ड इंस्पेक्टर सहित कई पदों पर 500 से अधिक वैकेंसी
खुशखबरी, राजस्थान पुलिस में होगी कांस्टेबल के 8438 पदों पर भर्ती
Leave a Reply