नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का पहला दिन बारिश के कारण धुलने के बाद दूसरे दिन टॉस हुआ. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर विराट कोहली की टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. न्यूजीलैंड की टीम 5 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी.
18 जून से शुरू हुए इस ऐतिहासिक फाइनल का पहला दिन पूरी तरह से बारिश के कारण धुल गया. पहले दिन टॉस तक भी नहीं हो पाया. हालांकि दूसरे दिन खेल के आसार नजर आ रहे हैं. मगर इस फाइनल में बारिश के विलेन बनने की पूरी संभावना है. फाइनल के लिए 23 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. शनिवार को साउथैंप्टन में धूप खिली हुई नजर आई है, जिससे सभी के चेहरे भी मैच को लेकर चमक गए. जानकारी के मुताबिक अब शनिवार को 98 ओवर का खेल होगा और अब ये मैच रिजर्व डे तक जाएगा. रिजर्व डे में पांच दिनों के गंवाए हुए ओवर फेंके जाएंगे.
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन : टॉम लाथम, डेवॉन कॉनवे, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, नील वैगनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट.
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रवि अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सिराज की जगह इशांत को मिला मौका
कुंभ में फर्जी कोविड टेस्टिंग के मामले में दर्ज होगी FIR, एक ही घर से लिए गए थे 530 सैंपल
‘खतरों के खिलाड़ी’ कंटेस्टेंट अनुष्का सेन को हुआ कोरोना?
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: स्टीव स्मिथ बने नंबर वन बल्लेबाज, कोहली को एक स्थान का फायदा
विंबलडन और टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला इकलौता भारतीय सालों से लापता
Leave a Reply