नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस महामारी के घटते प्रकोप और रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या के बीच रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अहम घोषणा की है. उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे 660 अतिरिक्त ट्रेनों शुरू करने जा रहा है. पीयूष गोयल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने कहा- कोविड-19 के घटते प्रकोप व यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे इस महीने 660 अतिरिक्त ट्रेन सेवाएं शुरु करने जा रहा है. विभिन्न राज्यों से शुरू हो रही इन ट्रेनों से यात्रियों को अपने गंतव्य पहुंचने के लिए सुलभ और सुरक्षित साधन उपलब्ध होगा.
रेल मंत्री ने बताया कि जून में जिन नई ट्रेनों का संचालन शुरू होगी उनमें मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. मालूम हो कि कोरोना काल से पहले देश में औसतन प्रतिदिन 1768 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होता था, मगर 18 जून को देशभर में 983 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हुआ. यानी सामान्य दिनों की तुलना में रेलवे अभी 50 फीसदी से कुछ अधिक ट्रेनों का संचालन कर रहा है. ऐसे में रेल मंत्रालय ने 1 से 18 जून के बीच विभिन्न रेलवे जोनल को अतिरिक्त 660 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी. इनमें 552 मेल और एक्सप्रेस गाडिय़ां हैं जबकि 108 हॉलीडे स्पेशल ट्रेनें हैं.
किस जोन कितनी नई यात्री ट्रेनों के संचालन की मंजूरी-
नॉर्थ रेलवे (158), साउथ सेंट्रल रेलवे (84), सेंट्रल जोन (70), ईस्टर्न रेलवे (68), साउथ ईस्टर्न रेलवे (60), नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (38), नॉर्थ वेस्टर्न (34), वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे (28), नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (28), सेंट्रल रेलवे (26), ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे (18), नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (16), साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे (16) और वेस्टर्न रेलवे को 16 ट्रेनों के संचालन की मंजूरी दे दी गई है. इन सभी ट्रेनों की कुल संख्या 660 है. नई ट्रेनों शुरू होने से यात्रियों के लिए वेटिंग लिस्ट कम होगी और बहुत जल्द टिकट मिलेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश के ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में पिछड़ी दिल्ली, कई अन्य शहर निकले आगे
दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली आर्मी अफसर, खंगाले जा रहे कॉल रिकार्ड
केंद्र ने एक बार फिर दिल्ली सरकार से राशन की दुकानों में ई-पीओएस मशीनें लगाने को कहा
Leave a Reply