श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर 24 जून को प्रधानमंत्री मोदी की जम्मू-कश्मीर के 8 राजनीतिक दलों के 14 नेताओं के साथ होने वाली बैठक में पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती शामिल नहीं होंगी, इंडिया टीवी को सूत्रों से यह जानकारी मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज पीडीपी के नेताओं की बैठक में तय हुआ है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो बैठक बुलाई है उसमें गुपकार गठबंधन की तरफ से सिर्फ नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला जाएंगे.
सूत्रों से यह भी पता चला है कि पीडीपी की बैठक में यह भी तय हुआ है कि अगर पीडीपी की तरफ से किसी को बैठक में भेजने की जरूरत पड़ती है तो महबूबा मुफ्ती खुद नहीं जाकर अपना कोई प्रतिनिधी भेज सकती हैं. हालांकि यह बैठक अभी भी चल रही है और अंतिम फैसला आना अभी बाकी है.
इस बीच 24 जून को प्रधानमंत्री मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर के प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक से पहले आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह बैठक कर रहे हैं. बैठक में शामिल होने से पहले आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख के उप राज्यपाल के साथ भी बात की है. जानकारी के अनुसार बैठक लगभग 12 बजे प्रधानमंत्री आवास पर शुरू हुई है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि बैठक का एजेंडा क्या है, लेकिन 24 जून को पीएम मोदी और जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलो के नेताओं के साथ होने वाली मीटिंग से पहले आज की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
24 जून को प्रधानमंत्री मोदी के साथ जम्मू कश्मीर के प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक के लिए सभी नेताओं को न्योता दिया गया है. जम्मू-कश्मीर के कई नेताओं ने बैठक में भाग लेने के लिए मिले निमंत्रण की जानकारी दी है। 24 जून को प्रधानमंत्री के आवास पर होने वाली बैठक के लिए गृह सचिव अजय भल्ला ने जम्मू-कश्मीर के आठ दलों के 14 नेताओं को फोन कर इनविटेशन दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 6 मददगारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर: अक्षय कुमार ने BSF जवानों के साथ जमकर किया डांस
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों की टीम पर हुये आतंकी हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद
J&K पर मंथन: 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुला सकते हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा: देशभर में तैयार होंगे एक लाख से ज्यादा ट्रेंड फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स
हे कांग्रेेसियों! मोदीजी के रिटायरमेंट में मात्र 4 साल बाकी हैं, अब तो उन्हें काम करने दो!
Leave a Reply