प्रदीप द्विवेेदी (खबरंदाजी). आजादी के बाद सत्तर साल तक नेहरूजी ने आगे नहीं आने दिया और सात साल से मोदीजी तमाम कोशिशों केे बावजूद कांग्रेस के कारण अच्छे दिन नहीं ला पा रहे हैं.
यही वजह है कि टीवी पर न्यूज चैनल की बहस में बीजेपी के प्रवक्ता हर सवाल के जवाब में कांग्रेस और राहुल गांधी की एंट्री जरूर करवा देते हैं.
हर सवाल को राहुल गांधी से जोड़ देने की सियासी चतुराई देखने लायक होती है.
देश में कोरोना वैक्सीन है या नहीं, लेकिन इसकी चर्चा जोरों पर है.
इसी पर बहस हो रही थी, तो बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सवाल उछाला- गांधी परिवार ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है या नहीं?
ऐसा लगा कि शायद गांधी परिवार ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई होगी, इसीलिए लोग नहीं लगवा रहे हैं?
लेकिन, संबित भईया! लोग कोरोना वैक्सीन इसलिए नहीं लगवा पा रहे हैं, क्योंकि कोरोना वैक्सीन है ही नहीं?
हालांकि, इस पर भी कांग्रेस का जवाब आ गया है कि पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी कोविड-19 टीके की दोनों खुराकें ले चुकी हैं, जबकि राहुल गांधी अभी तक टीका नहीं लगवा सके हैं, क्योेंकि राहुल गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, इस कारण नियम के अनुसार उन्हें कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ रहा है.
कांग्रेेस का जिला स्तरीय नेेता भी कोई विवादास्पद बयान दे दे तोे सवाल सीधा राहुल गांधी से और बीजेेपी का बड़े से बड़ा नेता भी आपत्तिजनक बयान दे दे, तो मोदीजी जवाब नहीं देंगेे, बहुत हुआ, तो मन सेे माफ नहीं करेंगे.
बहरहाल, केंद्र की गद्दी पर बैठे मोदीजी को सात साल हो चुके हैं और अभी तक कोई ऐसा काम नहीं हुआ है, जिसके कारण वे पूर्व प्रधानमंत्री- नेहरूजी, लाल बहादुर शास्त्री, अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी की तरह इतिहास में अपनी खास जगह हासिल कर लें.
वैसे, उनके समर्थकों की नजर में तो वे अब तक सर्वाधिक उपलब्धियां हासिल करने वाले देश के पहले नेता हैं, लेकिन दिक्कत यह है कि देश-विदेश का इतिहास सोशल मीडिया के इतिहासकार नहीं लिखते हैं.
मोदीजी ने अपने बड़े नेताओें से सियासी मुक्ति पाने केे लिए पाॅलिटिकल रिटायरमेंट की उम्र 75 वर्ष निर्धारित की, परन्तु अब चार साल बाद मोदीजी क्या करते हैं?
देखना दिलचस्प होगा कि मोदीजी भी लालकृष्ण आडवाणी की तरह सेवानिवृत हो जाते हैं या येदियुरप्पा बन जाते हैं या राष्ट्रपति जैसा कोई पद लेकर कोई नई सियासी गली तलाश लेते हैं?
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मोदी सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत: उर्वरक में मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाकर की 1200 रुपये प्रति बैग
UN बैठक में बोले PM मोदी: भूमि क्षरण दुनिया के दो तिहाई हिस्से को कर रहा प्रभावित
मोदी सरकार के फैसले का दिखने लगा असर, देश में 14,500 रुपये तक सस्ते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर
विभिन्न खतरों से साझा मूल्यों की रक्षा करने में जी-7 का एक स्वाभाविक साझेदार है भारत: पीएम मोदी
जय श्रीराम को आडवाणी ने धार्मिक सम्मान दिलाया, मोदी टीम ने उसे सियासी नारे में बदल दिया! और अब....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 समिट में दुनिया को दिया 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' का मंत्र
Leave a Reply