नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली कोरोना की दूसरी लहर के मंद पड़ने के बाद लगातार अनलॉक की तरफ बढ़ रही है. इस बीच दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने दिल्ली में सोमवार से सार्वजनिक पार्क, उद्यान, गोल्फ क्लब, बार और बाहरी योग गतिविधियों की अनुमति दे दी है. इसके अलावा डीडीएमए ने आज अपने एक आदेश में कहा कि इन जगहों पर कोविड गाइडलाइंस का पालन कराने का जिम्मा जिलाधिकारियों का होगा.
यही नहीं, फिलहाल दिल्ली में एक जोन में एक दिन में एक ही वीकली मार्केट लगेगी. जबकि रिहाइशी इलाकों में सभी दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुल सकेंगी. इसके अलावा सभी बाजारों और मॉल में भी दुकानें खोलने का समय सुबह 10 से रात 8 बजे तक ही है. वहीं, रेस्टोरेंट 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुल सकेंगे. इसके अलावा अब 50 फीसदी क्षमता के साथ बार भी खोले जा सकेंगे.
दिल्ली में एक जोन में एक दिन में एक ही वीकली मार्केट लगेगी। पब्लिक पार्क, गार्डन, गोल्फ क्लब और आउटडोर योग गतिविधियों की इजाजत होगी. रिहाइशी इलाकों में सभी दुकानें खुल सकेंगी। हालांकि समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। सभी बाजारों, मॉल को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खोल सकेंगे. प्राइवेट ऑफिसेज में 50% स्टाफ के साथ काम करने की अनुमति मिली। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ऑफिस खुल सकेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में 17 गुना से ज्यादा बढ़ी ट्रेड लाइसेंस फीस, व्यापारियों में आक्रोश
देश के ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में पिछड़ी दिल्ली, कई अन्य शहर निकले आगे
दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली आर्मी अफसर, खंगाले जा रहे कॉल रिकार्ड
केंद्र ने एक बार फिर दिल्ली सरकार से राशन की दुकानों में ई-पीओएस मशीनें लगाने को कहा
Leave a Reply