माँ नर्मदा का पावन तट धुआंधार जलप्रपात बना 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का साक्षी, पर्यटन मंत्रालय ने आयोजित किया कार्यक्रम

माँ नर्मदा का पावन तट धुआंधार जलप्रपात बना 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का साक्षी, पर्यटन मंत्रालय ने आयोजित किया कार्यक्रम

प्रेषित समय :14:00:42 PM / Mon, Jun 21st, 2021

जबलपुर. एमपी के जबलपुर के भेड़ाघाट में भी आज विश्व योग दिवस मनाया गया. यहां धुआंधार जलप्रपात के किनारे योग किया गया. देश के 75 महत्वपूर्ण विरासत स्थलों में जबलपुर के इस भेड़ाघाट और धुआंधार जलप्रपात का भी चयन किया गया है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के 75 महत्वपूर्ण विरासत स्थलों पर योग के कार्यक्रम आयोजित हुए. ये भी उसी का हिस्सा था.

भेड़ाघाट में माँ नर्मदा के धुआंधार जलप्रपात में सीमित संख्या में लोगों ने योग किया. नर्मदा के कल-कल छल-छल करते जल के किनारे योग का यह दृश्य अनुपम था. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर, पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार और जिला प्रशासन ने मिलकर यहां कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की.

कल-कल निनादिनी पुण्य सलिला मां नर्मदा की कल-कल, छल-छल सुमधुर ध्वनि के बीच योग साधकों ने ताड़ासन, हस्तुस्तासन, शशांक आसन, तृणासन, वज्रासन, पादहस्तासन, शलभासन, भुजंगासन, सेतु बंधासन सहित नाड़ी शोधन प्राणायाम, भ्रामरी और अन्य महत्वपूर्ण आसन योग और प्राणायाम कराए गए. इस दौरान बैंड की सुमधुर धुनों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में पीएसएम प्राचार्य का कारनामा: मृत शिक्षकों की दे दी उपस्थिति, मौत के बाद भी शामिल हुए ऑनलाइन क्लास में..!

जबलपुर में फोटो कॉपी शॉप से दो पर्सनल आईडी से बनाई जाती थी ई-टिकट, रेलवे क्राइम ब्रांच की दबिश में खुलासा, 155 ई-टिकट जब्त

भोपाल से एक फोन आते ही बहाल कर दी गई जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी की परीक्षा नियंत्रक

Leave a Reply