पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान (पीएसएम) में बीएड चतुर्थ श्रेणी के अ वर्ग अरावली सदन सेक्शन की कक्षा शिक्षिका सुनीता जैन द्वारा उनकी कक्षा के तीन शिक्षक जिनका कोरोना काल के दौरान आकस्मिक निधन हो गया, उसके बाद भी 16 अप्रेल से 15 मई 2021 तक ऑनलाइन कक्षा में उपस्थिति का प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया.
बताया गया है कि संस्था के प्राचार्य व कक्षा शिक्षिका द्वारा प्रमाणित किया गया कि यह सभी शिक्षक ऑनलाइन कक्षा में मौजूद रहे जिसके आधार पर सभी अध्यापकों का वेतनपत्र जारी कर दिया गया जबकि विषय शिक्षको की ऑनलाईन उपस्थिति के आधार पर उपस्थिति पत्रक तैयार करने के नियम है, लापरवाही की हद तो तब हो गई जब एक नहीं 3-3 शिक्षक अध्यापकों की मृत्यु होने के बाद भी उनको उपस्थिति प्रमाण पत्र प्रदान किया जबकि तीनों अध्यापक कर्म निधन के पूर्व अस्वस्थ भी रहे होंगे, चिकित्सा सुविधा भी दी गई होगी तथा अस्पताल में भर्ती होंगे उसके बाद ही कोरोना काल में मृत्यु हुई होगी.
कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही यह सत्य है कि उनके द्वारा छात्रों का हाल-चाल जानना भी उचित नहीं समझा, क्योंकि ऑनलाइन कक्षाओं का विधिवत रिकॉर्ड होता है तथा ऑनलाइन कक्षाओं की उपस्थिति के आधार पर प्रशिक्षण करने वाले अध्यापकों को वेतन व अवकाश के साथ साथ आंतरिक मूल्यांकन में अंक प्रदान किए जाते हैं उसके बाद भी कक्षा शिक्षिका व प्राचार्य की मिलीभगत व लापरवाही से उपस्थिति पत्रक पूरे माह के साथ पिछले अवकाश का कोई विवरण दिये बिना जारी कर मृत शिक्षकों को भी उपस्थिति प्रदान की कर दी गई.
सरल क्रमांक 42 धनपत सिंह, सरल क्रमांक 44 दुर्गा विसेन व सरल क्रमांक 50 गंगाराम रजक पर इनके नाम अंकित हैं जिनके मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कक्षा शिक्षिका द्वारा जानकारी ही नहीं ली जाती कि कौन शिक्षक कक्षा अटेंड कर रहा है या नहींआंख बंद करके पूरे माह की उपस्थिति प्रदान कर दी जाती है, अध्यापकों की कोरोना के दौरान मृत्यु नहीं होती तो पता भी नहीं चलता कि इतने बड़े महाविद्यालय में उपस्थिति का ऐसा खेल खेला जा रहा है, मृतको को भी अभी ऑनलाइन कक्षा की पूरे मांह की उपस्थिति दी जा रही है कई तो ऐसे हैं जिन्हे मृत हुए एक माह हो गया है उन्हे भी उपस्थिति मान लिया गया जबकि प्राचार्य स्वयं महाविद्यालय में वर्षो से हस्ताछर नही करते हमेशा भोपाल, हरिद्वार घूमते रहते है. इस मामले में मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री योगेन्द्र दुबे ने दोषियों को निलंबित कर इन समस्त बिदूओ की जांच की जाय गंभीर अनियमितता दंडित किए जाने की मांग की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भोपाल से एक फोन आते ही बहाल कर दी गई जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी की परीक्षा नियंत्रक
एमपी के जबलपुर में दो महिलाओं की नृशंस हत्या..!
जबलपुर में टैक्टर के कुचलने से बाईक सवार की मौत, एक गंभीर
जबलपुर में शातिर बदमाशों ने घर में बना लिया चोरी के वाहनों का शो-रुम
Leave a Reply