डबलूटीसी फाईनल: साउथम्पटन में लगातार बारिश, चौथे दिन खेल नहीं हो सका शुरू, होटल में ही वक्त बिता रहे हैं खिलाड़ी

डबलूटीसी फाईनल: साउथम्पटन में लगातार बारिश, चौथे दिन खेल नहीं हो सका शुरू, होटल में ही वक्त बिता रहे हैं खिलाड़ी

प्रेषित समय :16:00:17 PM / Mon, Jun 21st, 2021

साउथम्पटन. मैदान पर काफी काले बादल छाए हुए हैं. लगातार बारिश हो रही है. खिलाड़ी होटल रूम में आराम करते नजर आ रहे हैं. साउथम्पटन में सारी रात बारिश हुई है. सुपर सॉपर तो मैदान पर नहीं थे. मौसम का हाल देखते हुए फैंस भी ज्यादा संख्या में नहीं हैं. उम्मीद है कि मैच अधिकारी जल्दी ही कोई फैसला लेंगे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आज चौथा दिन है. यह मुकाबला साउथम्प्टन के रोज बाउल ग्राउंड पर खेला जा रहा है. पिछले तीन दिन की तरह सोमवार को भी बारिश खेल में खलल डाल सकती है.

तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण दिन के खेल को तय समय से पहले ही खत्म करना पड़ा था. कीवी टीम ने भारत के पहली पारी में बनाए गए 217 रन के जवाब में 2 विकेट पर 101 रन बना लिए थे. कप्तान केन विलियमसन तीसरे दिन 12 रन बनाकर नाबाद लौटे थे जबकि अनुभवी रॉस टेलर को अभी अपना खाता खोलना है.

बीसीसीआई और दिनेश कार्तिक ने फोटो शेयर कर मौसम का बताया हाल

चौथे दिन के खेल की शुरुआत से पहले बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर साउथ्म्प्टन के मौसम का हाल बताया है. फोटो में पिच को कवर किया गया है और बारिश हो रही है. आसमान में काले बादलों को जमावड़ा साफ तौर पर देखा जा सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंडिया ने इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त, पारी और 25 रन से हराया, डबलूटीसी फाइनल में बनाई जगह

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: भारत 134/3, विराट कोहली और रहाणे जमे

विश्व क्रिकेट टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: साउथम्पटन में नहीं रुकी बारिश, पहले दिन का खेल हुआ रद्द

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सिराज की जगह इशांत को मिला मौका

Leave a Reply