लंदन. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले का पहला दिन बारिश के चलते धुल गया है. बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया है, जिसके बाद अब कल सीधे दूसरे दिन का खेल शुरू होगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ये अहम मुकाबला 18 जून को शुरू होना था, लेकिन मैच से ठीक पहले साउथम्पटन में बारिश शुरू हो गई. जिसके चलते टॉस भी नहीं हो पाया, बारिश को देखकर पहला सत्र रद्द करने की घोषणा की गई. लेकिन इसके बाद भी बारिश थमी नहीं और मैदान पूरी तरह गीला हो गया. जिसके चलते एक भी गेंद खेले बिना पहले दिन का खेल खत्म हो गया.
भारत ने हाल ही में अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की थी. जिसमें तेज गेंदबाजों के अलावा अश्विन और जडेजा जैसे स्पिन गेंदबाजों को भी शामिल किया गया है. वहीं रोहित शर्मा के साथ इस बार ओपनिंग करने के लिए शुभमन गिल को लाया गया है. साथ ही विपक्षी टीम की बात करें तो इस अहम मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड ने हाल ही में इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था. जिसके बाद से ही टीम के हौसले बुलंद हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महान क्रिकेटर वीनू मांकड़ को अब सम्मान: एक मैच में एक शतक और एक अर्धशतक, 97 ओवर गेंदबाजी भी
जबलपुर में हत्या की नियत से दम्पति पर क्रिकेट बैट से हमला..!
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के लिये हुई रवाना, 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी टेस्ट मैच
साउथ अफ्रीका में छाई मुस्लिम क्रिकेटर, अब चुनी गई सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
एशिया कप-2021 स्थगित, कोविड-19 के चलते क्रिकेट कैलेंडर में बार-बार बदलाव बना कारण
Leave a Reply