कांग्रेस नेता अभिषेक मनु ने ट्वीट कर कहा ॐ के उच्चारण से शक्तिशाली नहीं हो जाएगा योग, बाबा रामदेव ने किया पलटवार

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु ने ट्वीट कर कहा ॐ के उच्चारण से शक्तिशाली नहीं हो जाएगा योग, बाबा रामदेव ने किया पलटवार

प्रेषित समय :11:44:47 AM / Mon, Jun 21st, 2021

नई दिल्ली. दुनियाभर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. देश में भी कई जगह पर इससे जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और इनमें कई हस्तियां भाग ले रही हैं. इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने योग को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट के बाद नया विवाद पैदा हो गया है.

अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी. सिंघवी का ट्वीट सामने आने के बाद बाबा रामदेव ने इस प्रतिक्रिया देते हुए पलटवार किया है.

बाबा रामदेव ने सिंघवी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ईश्वर –अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान. खुदा, अल्लाह, भगवान ,परमात्मा सब एक हैं. ऐसे में किसी को ॐ बोलने से क्या दिक्कत है और हम किसी को खुदा बोलने से मना नहीं कर रहे हैं और ॐ कोई व्यक्ति या मूर्ति नहीं है. मुझे लगता है कि इन सभी को योग करना चाहिए, फिर इनको एक ही ॐ, एक ही परमात्मा का नूर दिखेगा.

ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी | #YogaDay2021 #InternationalDayOfYoga

— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) June 21, 2021
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे पार्क और गार्डन, 50% ग्राहक के साथ बार को भी इजाजत

मानसून अपडेट: देश के अधिकांश राज्यों में बारिश की चेतावनी, दिल्ली को करना होगा इंतजार

दिल्ली में 17 गुना से ज्यादा बढ़ी ट्रेड लाइसेंस फीस, व्यापारियों में आक्रोश

Leave a Reply