ईरान के राष्ट्रपति रईसी का बाइडन से मिलने से इनकार, कहा- नहीं करेंगे समझौता

ईरान के राष्ट्रपति रईसी का बाइडन से मिलने से इनकार, कहा- नहीं करेंगे समझौता

प्रेषित समय :10:57:40 AM / Tue, Jun 22nd, 2021

तेहरान. ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने एक बार फिर से बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर अमेरिका को दो टूक जवाब दिया है. रईसी ने कहा है कि वे तेहरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं. रईसी ने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करना भी नहीं चाहते हैं.

रईसी ने सोमवार को पहले संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं. जब इब्राहिम रईसी से पूछा गया कि क्या 1988 में करीब पांच हजार लोगों के नरसंहार में वह संलिप्त थे तो उन्होंने खुद को ‘मानवाधिकारों का रक्षक’ बताया. रईसी उस तथाकथित ‘मौत के पैनल’ का हिस्सा थे, जिसने 1980 के दशक के अंत में ईरान-इराक युद्ध की समाप्ति के बाद राजनीतिक कैदियों को सजा दी थी.

उन्होंने कहा, 'ईरान के खिलाफ सभी कड़े प्रतिबंध वापस लेने के लिए अमेरिका बाध्य है. ईरान के बैलिस्टिक कार्यक्रम और क्षेत्रीय मिलीशिया को उसके समर्थन के बारे में पूछे जाने पर रईसी ने कहा कि इन मुद्दों पर समझौता नहीं हो सकता है. व्हाइट हाउस ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

हूथी और हिजबुल्ला पर जताया भरोसा

सऊदी अरब और इस्राइल जैसे दुश्मनों से संतुलन बनाए रखने के लिए ईरान, यमन के हूथी और लेबनान के हिज्बुल्ला जैसे क्षेत्रीय मिलिशया पर भरोसा करता है. रईसी ने उन पर भरोसा जताया है. तेहरान के पास 1979 की इस्लामी क्रांति से पहले के लड़ाकू विमान हैं, इसलिए वह क्षेत्रीय अरब पड़ोसियों के खिलाफ मिसाइलों में निवेश कर रहा है. अरब देशों ने पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका से अरबों डॉलर के हथियार खरीदे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेरिकी नियामक एफडीए ने की कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति खारिज

अमेरिकी सीनेट ने चीन के आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए पास किया बिल, भड़का ड्रैगन

अमेरिकी यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए वैक्सीनेशन की गाइडलाइन जारी, कोवैक्सीन लेने वालों को दुबारा लगवाना होगा टीका

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल की नीरा टंडन को व्हाइट हाउस में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

अमेरिकी दबाव को दरकिनार कर नेतन्याहू का ऐलान: गाजा में हमास के आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा इजराइल

Leave a Reply