अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल की नीरा टंडन को व्हाइट हाउस में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल की नीरा टंडन को व्हाइट हाउस में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

प्रेषित समय :07:44:14 AM / Sat, May 15th, 2021

नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए जो बाइडेन ने अपने प्रशासन में कई बड़े पदों पर भारतीय लोगों को प्राथमिकता दी है. जिसमें सबसे अहम नाम उपराष्ट्रपति चुनी गई कमला हैरिस का है. वहीं अब राष्ट्रपति जो बिडेन ने भारतीय मूल की नीरा टंडन को व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नामित किया गया है.

इससे पहले जब जो बाइडेन राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए थे, उस वक्त भी उन्होंने नीरा को बाइडेन सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी. टंडन को व्हाइट हाउस ऑफिस के मैनेजमेंट और बजट का निदेशक बनाया गया था. वहीं काफी विरोध के बाद नीरा ने अपना नामांकन वापस ले लिया था.

जानकारी के अनुसार वे अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की करीबी सहयोगी रही हैं. टंडन ने ओबामा सरकार में अफोर्डेबल केयर एक्ट को पारित कराने में मदद की थी.

गैर-लाभकारी संगठन इंडियास्पोरा के संस्थापक एम आर रंगास्वामी ने कहा कि नीरा टंडन को अगले प्रशासन में कैबिनेट स्तर के पद के लिए नामित किए जाने की संभावना भारतीय अमेरिकियों के लिए एक और गर्व का दिन है. उनकी जिम्मेदारी बहुत व्यापक होगी. इसमें अब किसी को कोई संदेह नहीं है कि हमारा समुदाय राजनीतिक रूप से काफी सशक्त हो गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेरिका में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग सुरक्षित, मास्क लगाने की जरूरत नहीं: जो बाइडेन

देश की पहली ब्लैक फंगस यूनिट एमपी के जबलपुर-भोपाल में लगेगी, अमेरिका के डाक्टर करेगें मदद

अमेरिका में 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर की वैक्सीन को मिली आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी

अमेरिका की सबसे बड़ी ईंधन पाइपलाइन कंपनी पर साइबर अटैक, बाइडेन प्रशासन ने की आपातकाल की घोषणा

अमेरिका के मैरीलैंड में गोलीबारी और आग लगने की घटना में 4 लोगों की मौत

Leave a Reply