क्या चिराग भी रामदेव की तरह अपने से ज्यादा मोदी पर भरोसे की गलती कर बैठे हैं?

क्या चिराग भी रामदेव की तरह अपने से ज्यादा मोदी पर भरोसे की गलती कर बैठे हैं?

प्रेषित समय :20:37:16 PM / Wed, Jun 23rd, 2021

प्रदीप द्विवेदी. क्या चिराग पासवान भी बाबा रामदेव की तरह अपने से ज्यादा पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसे की गलती कर बैठे हैं?

यह सवाल इसलिए कि अब चिराग पासवान का सियासी धैर्य जवाब देने लगा है.

खबर है कि लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद चिराग पासवान ने पहली बार बीजेपी के रवैए पर खुलकर बोला है और कहा है कि लोजपा में टूट पर बीजेपी की चुप्पी आहत करने वाली है?
याद रहे, इससे पहले बीजेपी के सवालों पर चिराग बोलने से इंकार कर देते थे.

खबरों पर भरोसा करें तो चिराग पासवान का कहना है कि उनके पिता रामविलास पासवान और वह हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे, लेकिन जब इन कठिन समय के दौरान उनके हस्तक्षेप की उम्मीद थी, तो भगवा दल साथ नहीं था?

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जब चिराग से प्रेस-प्रश्न किया गया था कि- क्या उन्हें अपने राम (पीएम मोदी) से सहयोग की अपेक्षा है?

इस पर चिराग का कहना था कि- जब हनुमान को राम की आवश्यकता पड़ने लगे, तो राम काहे का राम और हनुमान काहे का हनुमान?

दिलचस्प बात यह है कि बिहार चुनाव के दौरान चिराग पासवान ने पीएम मोदी को राम और खुद को उनका हनुमान बताया था!

यह बात अलग है कि अब इशारों ही इशारों में चिराग, बीजेपी को धमकाने केे अंदाज में कह रहे हैं कि- अगर आपको घेरा जाता है, धकेला जाता है और कोई फैसला लेने के लिए मजबूर किया जाता है, तो पार्टी सभी संभावनाओं पर विचार करेगी, लोजपा को अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में इस आधार पर निर्णय लेना होगा कि कौन उसके साथ खड़ा था और कौन नहीं?

सियासी सयानों का मानना है कि पेट्रोल के रेट, कालेधन आदि को लेकर बाबा रामदेव ने भी अपने से ज्यादा मोदी पर भरोसा किया था, जिसके नतीजे में जब भी कालेधन, पेट्रोल के रेट आदि की चर्चा होती है, तो बाबा रामदेव जनता के निशाने पर आ जाते हैं!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चाचा पशुपति कुमार पारस से मिलने घर पहुंचे चिराग पासवान, दिया राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोडऩे का प्रस्ताव

बगावत करने वाले चिराग पासवान के चाचा ने बताई अलग होने की वजह, नीतीश कुमार बताया अच्छा प्रशासक

क्या अनुभवी राजनेताओं के सियासी जाल में उलझ गए हैं चिराग पासवान?

चिराग पासवान को लगा जोर का झटका, लोजपा के 208 नेता हुये जेडीयू में शामिल

साइकिल गर्ल ज्योति पासवान से प्रियंका गांधी ने की फोन पर बात

क्या अनुभवी राजनेताओं के सियासी जाल में उलझ गए हैं चिराग पासवान?

रामविलास पासवान समेत इन हस्तियों को किया गया पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित

Leave a Reply