सियासत के सितारे! चिराग पासवान के हाथ की रेखाएं कहती हैं- पिक्चर अभी बाकी है?

सियासत के सितारे! चिराग पासवान के हाथ की रेखाएं कहती हैं- पिक्चर अभी बाकी है?

प्रेषित समय :06:32:11 AM / Fri, Jun 25th, 2021

प्रदीप द्विवेदी ((एस्ट्रो पॉलिटिकल एनालिसिस). लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान इन दिनों सियासी चक्रव्यूह में फंसे हैं और ठीक से समझ नहीं पा रहे हैं कि सियासी समीकरण में कौन अपना है? कौन पराया है?

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से ही चिराग पासवान पर सियासी संकट के बादल गहराने लगे थे, लेकिन उनको अपने चाचा पशुपति कुमार पारस से जूझते हुए अब कई सियासी चेहरे बदलते हुए नजर आ रहे हैं.

हालांकि, चिराग पासवान के विरोधी यह मानकर चल रहे हैं कि उनकी सियासी पारी समाप्त हो गई है, लेकिन ऐसा नहीं है, चिराग के हाथ की रेखाएं कह रही हैं कि पिच्चर अभी बाकी है!

दिलचस्प बात यह है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान कहने वाले चिराग के सियासी संकट पर भारतीय जनता पार्टी ने चुप्पी साध ली है, जबकि, चिराग को पीएम मोदी पर खासा भरोसा था.

हालांकि, अब खुद का एलजेपी पर दावा करते हुए चिराग पासवान का कहना है कि अगर पशुपति पारस को बतौर एलजेपी सांसद केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली, तो यह उन्हें मंजूर नहीं होगा.

ठीक है, मत करना मंजूर, परन्तु इससे बीजेपी की सियासी सेहत पर क्या असर पड़ जाएगा?

सियासी सयानों का मानना है कि अब भी चिराग के पास समय है और समय रहते कोई ठोस राजनीतिक निर्णय ले लेते हैं, तो अच्छा है, वरना देरी की तो उन्हें भी शत्रुघ्न सिन्हा की तरह नुकसान हो सकता है?

शत्रुघ्न सिन्हा भी लंबे समय तक इंतजार करते रहे और बाद में सियासी समीकरण ही उनके हाथ से निकल गया!

याद रहे, सियासत के लिए कहा गया है....

यहां कोई किसी को राह नहीं देता?

औरों को गिरा कर संभल सके, तो चल!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार में अनलॉक-3: नीतीश सरकार से जारी की नई गाइडलाइन, जानिए कहां मिली छूट

बिहार: सीवान के भरे बाजार में बम विस्फोट, पिता और बेटा गंभीर रूप से जख्मी, पटना रेफर

चिराग ने की पिता रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग, बिहार में लगाई जाये प्रतिमा

बिहार के सभी इंजीनियरिंग व पॉलेटेक्निक कॉलेजों में होंगे शारीरिक प्रशिक्षक

बिहार के रोहतास में अनियंत्रित ट्रक ने 10 को रौंदा, दो बच्चों सहित 4 की मौत

बिहार पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, गंडक के बाद खतरे के निशान पर पहुंची कमला

बिहार बोर्ड: मैट्रिक और इंटर में एक-दो विषय में फेल 2.16 लाख विद्यार्थी होंगे पास

Leave a Reply