वॉशिंगटन. पिछले महीने के सुपरमून के बाद अंतरिक्ष जगत में रूचि रखने वालों के लिए 24 जून का दिन खास रहा. आकाश में गुरुवार को चांद अलग अंदाज में नजर आया. ये आकार में कुछ बड़ा और गुलाबी रंग का दिखा, जिसे स्ट्रॉबेरी मून का नाम दिया गया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने स्ट्रॉबेरी मून की खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.
नासा की तरफ से कहा गया कि कई सभ्यताओं में इसे फुलमून कहते हैं. हालांकि इसके नाम अलग-अलग हैं. जून का फुलमून बेहद प्यारा नजारा होता है. स्प्रिंग का अंतिम फुलमून या फिर समर का पहला फुलमून स्ट्रॉबेरीमून कहा जाता है. इसका नाम इसलिए यह पड़ा क्योंकि इस समय स्ट्रॉबेरी फल की फसल कटने लगती है.
इसलिए भी कहते हैं हनी-मून
जून में शादियों के अधिक मुहूर्त होने की वजह से इसे ‘हनी-मून’ के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा इसे ब्लूमिंग मून, ग्रीन कॉर्न मून, एग लेयिंग मून, हैचिंग मून, होएर मून, बर्थ मून और मीड मून जैसे नाम भी दिए गए हैं. नासा की तरफ से कहा गया कि नाम का यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि चांद का रंग लाल होता है. हालांकि उगने और डूबने के समय यह लाल रंग का जरूर दिखाई देता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नासा के पर्सीवरेंस रोवर का कमाल: ऑक्सीजन में बदल दी मंगल ग्रह की कार्बन डाइऑक्साइड
नासा ने मंगल पर रचा इतिहास, इनजेन्यूटी हेलिकॉप्टर ने दूसरे ग्रह पर पहली बार भरी उड़ान
नासा के लिये अंतरिक्षयान स्टारशिप बनायेगी एलन मस्क की कंपनी, किया 2.89 अरब डॉलर का करार
पेसफ्लाइट कार्यक्रम के तहत अश्वेत व्यक्ति को पहली बार चांद पर उतारेगा नासा
दो अंतरिक्ष यात्रियों ने किया स्पेस वॉक, नासा ने किया वीडियो वायरल
Leave a Reply