जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दोड़का चौकी क्षेत्र के घेठघीचा गांव में 5 लोगों ने मिलकर चार महिलाओं की बेरहमी से पिटाई कर दी. पीडि़त महिलाओं में से एक महिला पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया है. मुन्नी पर आरोपितों ने उनके घर में भूत भेजने का भी आरोप लगाया है. यही नहीं मारपीट के दौरान आरोपितों ने महिलाओं के कपड़े भी फाड़ दिये. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीडि़त मुन्नी बाई ने आरोप लगाया है कि बीते 22 जून को मूंगफली का बीज रोपने के लिए टिकेश्वरी, तुलावती और चंपावती के साथ खेत जा रही थी.
उसी दौरान रास्ते में आरोपित हरि और उसकी पत्नी पद्मा ने उनका रास्ता रोक लिया और जादू-टोना का आरोप लगाते हुए झगड़ा करने लगे और जादू-टोना का आरोप लगाते हुए भूत को वापस ने जाने की बात कहकर जान से मारने की धमकी दी. काफी देर तक चले विवाद के बाद पीडि़त महिलाएं घर लौट गईं. इसके बाद फिर 23 जून को हरि और पद्मा फिर मुन्नी पर जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए विवाद करने लगे. फिर भूत वापस लेने को कहते हुए हरि उसे मारने के लिए दौडऩे लगा.
पीडि़ता जान बचाने के लिए दौड़ कर घर में घुस गई. पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी हरि के साथ पद्मा, और तीन अन्य लोग उसके घर अंदर घुस आए और मुन्नी बाई, चम्पावती, टिकेश्वरी और तुलावती की जमकर पिटाई की और उनके कपड़े फाड़ डाले. पूरे मामले को लेकर मुन्नी की रिपोर्ट पर पांच आरोपियों हरि, पद्मा, चेतनानंद, हेमंती और गिरधारी के खिलाफ और छग टोनही प्रताडऩा निवारण अधिनियम की धारा 5 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कहीं पंजाब जैसी हालत न हो जाए, अब राजस्थान-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सता रहा डर
छत्तीसगढ़ के कोरबा में चोरी हुआ गाय का 800 किलो गोबर, पुलिस ने दर्ज किया मामला
छत्तीसगढ़: शादी में आईं 2 नाबालिगों को दुल्हन के भाई ने पिलाई शराब और रिश्तेदारों संग किया गैंगरेप
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाकर्मी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर
Leave a Reply