एमपी के जबलपुर ने जीती कोरोना से जंग, आज एक भी मामला नहीं आया, 14 डिस्चार्ज

एमपी के जबलपुर ने जीती कोरोना से जंग, आज एक भी मामला नहीं आया, 14 डिस्चार्ज

प्रेषित समय :20:42:33 PM / Wed, Jun 23rd, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर के लिए आज सबसे राहत भरी खबर यह है कि आज जबलपुर में कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, वहीं स्वस्थ्य होने पर 14 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, एक्टिव मामले अब सिर्फ 55 ही रह गए है, उन्हे भी जल्द डिस्चार्ज किया जाएगा.

बताया जाता है कि जबलपुर में दस अप्रेल के बाद कोरोना संक्रमण को लेकर हा-हा कार मच गया था, विक्टोरिया, मेडिकल से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों को भरती करने के लिए जगह नहीं मिल रही थी, लोग मरीजों को भरती कराने के लिए इधर से उधर भटकते रहे, दो माह के अंतराल में मरीजों की संख्या बढ़ती ही गई और एक दिन ऐसा आया कि जबलपुर में एक ही दिन में कोरोना के 946 एक्टिव मामले सामने आए, एक दिन में 9 लोगों की मौत हुई वह भी सरकारी आंकड़ों में, कोरोना को लेकर आमजन में दहशत व्याप्त रही, इसके बाद भी जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम, डाक्टरों की मेहनत ने कोरोना संक्रमण पर काबू पाया, धीरे धीरे मरीजों की संख्या में कमी होती चली गई, और आज ऐसा भी दिन आया है कि जबलपुर में कोरोना का कोई भी संक्रमित मामला सामने नहीं आया, वहीं 14 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, वहीं एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है, अब जबलपुर में कोरोना के सिर्फ 55 एक्टिव मामले है, वे भी शीघ्र स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जाएगें. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फ‍िलीपीन्‍स के राष्ट्रपति का बयान: कोरोना वैक्सीन लगवाओ, वरना लगेगा सूअर का टीका

इलेक्शन कमीशन को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कोरोना हर चीज का बहाना नहीं, 15 सितंबर तक कराएं तमिलनाडु निकाय चुनाव

दुनिया को 5.5 करोड़ कोरोना वैक्सीन देगा अमेरिका, भारत को मिलेंगे इतने टीके

वैक्सीनेशन का बना महा रिकॉर्ड, आज 80 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई, 15 लाख टीके लगाकर एमपी सबसे आगे

अमरनाथ यात्रा रद्द, कोरोना के कारण लगातार दूसरे साल, श्रद्धालुओं को निराशा, ऑनलाइन दर्शन कर सकेेंगे

जबलपुर में योग दिवस पर वैक्सीनेश महाअभियान प्रारम्भ: कोरोना को हराने वैक्सीनेशन ही प्रमुख हथियार

Leave a Reply