मारवाड़ी कॉलेज में टीसीएस-बीपीएस भर्ती के लिए 28 जून तक करें आवेदन

मारवाड़ी कॉलेज में टीसीएस-बीपीएस भर्ती के लिए 28 जून तक करें आवेदन

प्रेषित समय :08:42:23 AM / Sat, Jun 26th, 2021

मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की ओर से टीसीएस, बीपीएस नियुक्ति प्रक्रिया के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इसमें बीए/बीकॉम/बीएससी के वर्ष 2019, 2020 या 2021 में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 जून है। इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म- https://forms.gle/PiiUgWPAiCtgdSLt9 को भरकर सकते हैं। इस प्रक्रिया के लिए विद्यार्थियों को अपना डीटी नंबर जेनरेट करना होगा। इसके लिए छात्र पहले टीसीएस की वेबसाइट https://nextstep.tcs.com/campus/#/ पर जाएं। वहां पर टीसीएस बीपीएस चुनें और डीटी नंबर जेनरेट करें, फिर उस डीटी नंबर को मारवाड़ी कॉलेज की वेबसाइट पर दिए गए फॉर्म में भरें।

ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट:

नियुक्ति प्रक्रिया के तहत एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन माध्यम से होगा। छात्रों को इसके लिए तय समय से 15 मिनट पूर्व लॉग इन करना होगा। अगर छात्र टेस्ट समय के बाद लॉगिन करते हैं, तो सिस्टम उन्हें टेस्ट देने की अनुमति नहीं देगा। टेस्ट का विवरण पंजीकृत ईमेल पर भेजा जाएगा। छात्र ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट से लैपटॉप या डेस्कटॉप के माध्यम से ही जुड़ सकते हैं। इस टेस्ट के लिए मोबाइल जैसे डिवाइस उपयुक्त नहीं हैं। छात्र यह सुनिश्चित कर लें कि उनका डिवाइस विंडोज/उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम, गूगल क्रोम ब्राउजर व कम से कम 2 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड से जुड़ा हो। यह एक ऑनलाइन परीक्षा है। इसलिए सिस्टम में वेबकैम होना अनिवार्य है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार 1257 पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी, 25 जून से होगा इंटरव्यू

यूपी आंगनबाड़ी भर्ती 2021: कानपुर के लिए आवेदन शुरू, 620 पदों पर होनी है भर्ती

MPPSC: ADPO के 92 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया सहित पूरी डिटेल्स

स्टेनोग्राफर और फील्ड इंस्पेक्टर सहित कई पदों पर 500 से अधिक वैकेंसी

खुशखबरी, राजस्थान पुलिस में होगी कांस्टेबल के 8438 पदों पर भर्ती

Leave a Reply