दिल्ली: अनलॉक को लेकर नई गाडइलाइन जारी, खुलेंगे जिम और योग संस्थान

दिल्ली: अनलॉक को लेकर नई गाडइलाइन जारी, खुलेंगे जिम और योग संस्थान

प्रेषित समय :09:37:17 AM / Sun, Jun 27th, 2021

नई दिल्ली. कोरोना से जारी जंग के बीच दिल्ली में अनलॉक प्रक्रिया शुरू की गई है। कोरोना के केस घटने की वजह से दिल्ली में लागू प्रतिबंधों में ढिलाई की गई है। अनलॉक की नई गाइडलाइन के मुताबिक सोमवार से जिम और योग सेंटर को 50 फीसदी लोगों की क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है। 28 जून को 50 लोगों के साथ मैरेज हॉल, बैनक्विट हॉल और होटल में 50 लोगों के साथ शादी समारोह की इजाजत भी दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की स्थिति को लेकर राज्य के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 2.05 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीके की खुराक दी गई, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक है।

आम आदमी पार्टी (आप) विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर जुलाई के लिए टीके की 45 लाख खुराक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रोजाना टीके की लगभग 1.5 लाख खुराक दी जा रही हैं। इसलिए दिल्ली को जुलाई में कम से कम 45 लाख खुराक दी जाए ताकि हम शहर के लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण कर सकें और उन्हें तीसरी लहर से बचा सकें।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पीएम मोदी से बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हुई मीटिंग, कहा अब दिल्ली दूर नहीं

दिल्ली में ऑक्सीजन की 4 गुना ज्यादा मांग पर ऑडिट कमेटी के प्रमुख रणदीप गुलेरिया बोले, ऐसा नहीं कह सकते

दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना, एमपी-छत्तीसगढ़ में तेज बारिश की संभावना

महाराष्ट्र : दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस सुरंग में पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित

गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों को जल्द मिल सकती है राहत, एक-दो दिन में बरस सकते हैं बादल

ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली ने बढ़ा-चढ़ा कर बताई थी ऑक्सीजन की मांग

Leave a Reply