श्रीनगर. जम्मू एयरपोर्ट के बेहद सुरक्षा वाले टेक्निकल एरिया में शनिवार देर रात पांच मिनट के अंतर पर दो धमाके सुने गए, जिसके बाद इलाके में सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर आ गए. इस धमाके में कम से कम दो लोगों के मामूली रूप से घायल होने की खबर है.
जांच अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि यहां ड्रोन के जरिये आईईडी गिराकर धमाके को अंजाम दिया गया, जिसमें दो बैरेक क्षतिग्रस्त हुए हैं. हालांकि जांच जारी है और फिलहाल किसी पुख्ता नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है.
शनिवार देर रात दो बजे के करीब एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया के पास धमाके की आवाज़ सुनी गई. धमाके की सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. यह धमाका उतना भीषण नहीं था और फिर जांच दल इसके कारण का पता लगा रही है.
सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि ये आतंकी घटना भी हो सकती है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने जांच में ब्लास्ट की पुष्टि की.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी संगठन सक्रिय हो रहे हैं. हालांकि भारतीय जवानों ने उन पर नकेल कसी हुई है. ऐसे में एयरपोर्ट परिसर के अंदर इस तरह से ब्लास्ट की खबर ने हर किसी को परेशान कर दिया है. ब्लास्ट में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर अभी तक नहीं मिली है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पीएम मोदी से बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हुई मीटिंग, कहा अब दिल्ली दूर नहीं
जम्मू-कश्मीर: राज्य का विशेष दर्जा बहाल होने तक चुनाव नहीं लड़ेंगी महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक के बाद बोले पीएम मोदी: कहा कम होगी दिल्ली और दिल की दूरी
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी
प्रधानमंत्री मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर के नेताओं की बैठक जारी, कश्मीर के नेता रख रहे हैं अपनी बात
जम्मू-कश्मीर पर सर्वदलीय बैठक से पहले महबूबा मुफ्ती का विरोध, जेल भेजने की हुई मांग
Leave a Reply