प्रधानमंत्री मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर के नेताओं की बैठक जारी, कश्मीर के नेता रख रहे हैं अपनी बात

प्रधानमंत्री मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर के नेताओं की बैठक जारी, कश्मीर के नेता रख रहे हैं अपनी बात

प्रेषित समय :16:40:03 PM / Thu, Jun 24th, 2021

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 के खात्मे के बाद आज पहली बार केंद्र और जम्मू कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच बातचीत हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हो रही इस बातचीत में जम्मू कश्मीर के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत 14 नेता शामिल हो रहे हैं. ये बैठक आज दोपहर बाद 3 बजे पीएम आवास पर होगी.

गौरतलब है कि दो साल पहले 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म करके राज्य को दो यूनियन टेरिटरी में बांट दिया गया था. जिसके बाद से केंद्र और सूबे की राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच ये पहली बातचीत है. हालांकि अभी तक इस मीटिंग का एजेंडा सामने नहीं आया है, लेकिन इस बातचीत पर श्रीनगर से लेकर दिल्ली और इस्लामाबाद तक सबकी निगाहें लगी हैं.

जम्मू-कश्मीर को लेकर पीएम मोदी के आवास पर जारी बैठक में डॉ जितेंद्र सिंह ने सबसे पहले प्रेजेंटेशन दिया. डॉ जितेंद्र सिंह ने धारा 370 हटने के बाद विकास के काम गिनाए.

जम्मू-कश्मीर को लेकर पीएम आवास पर हो रही इस बड़ी बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, एनएसए अजित डोभाल और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा रविंद्र रैना, कविंद्र गुप्ता और निर्मल सिंह भी इस चर्चा में शामिल हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलाधिकारियों के साथ की बैठक

बीएसएफ की जम्मू-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ी कार्रवाई, 135 करोड़ की हेरोइन जब्त, तस्कर ढेर

कश्मीर मसला सुलझ जाए तो परमाणु बम जरूरी नहीं : इमरान खान

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर कमांडर सहित 3 आतंकी ढेर

वाईफाई नेटवर्क से जुड़े श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी के सभी 15 रेलवे स्टेशन: पीयूष गोयल

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दें, चुनाव कराएं: कांग्रेस

Leave a Reply