1 जुलाई से महंगा हो जाएगा दिल्ली से देहरादून का सफर महंगा, बढ़ा टोल टैक्स

1 जुलाई से महंगा हो जाएगा दिल्ली से देहरादून का सफर महंगा, बढ़ा टोल टैक्स

प्रेषित समय :09:29:50 AM / Sun, Jun 27th, 2021

नई दिल्ली। एक जुलाई से मेरठ के सिवाया टोल होते हुए दिल्ली से देहरादून का सफर महंगा हो जाएगा। कोरोना की मार से अभी लोग उबर भी नहीं पाए कि सिवाया टोल प्लाजा पर टैक्स में वृद्धि की मार पड़ने वाली है। एनएचएआई ने टोल टैक्स में 10 रुपये से 40 रुपये तक की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। टोल प्रबंधन ने एक जुलाई से बढ़ी हुई दरों पर टैक्स वसूली की तैयारी शुरू कर दी है।

दिल्ली-देहरादून के बीच मेरठ में एनएच-58 पर सिवाया टोल प्लाजा है। प्रत्येक वर्ष जुलाई में टैक्स की दरों में वृद्धि की जाती है, लेकिन बीते वर्ष कोरोना के चलते एनएचएआई ने टैक्स की दरों में कोई वृद्धि नहीं की थी। इस वर्ष भी कोरोना के चलते टैक्स की दरों में वृद्धि नहीं होने का अनुमान था।  

टैक्स वृद्धि की दरों के पीछे हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य और कोरोना के चलते टोल कंपनी को लगातार हो रहे नुकसान को माना जा रहा है।

टोल अधिकारियों की मानें तो एनएचएआई ने टैक्स दरों में लोकल को राहत देते हुए लोकल टैक्स दरों में कोई वृद्धि नहीं की है। अन्य वाहनों के टोल टैक्स दरों में 10 रुपये से लेकर 40 रुपये तक की टैक्स वृद्धि को मंजूरी दी है, जो एक जुलाई से लागू हो जाएगी। 


Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में ऑक्सीजन की 4 गुना ज्यादा मांग पर ऑडिट कमेटी के प्रमुख रणदीप गुलेरिया बोले, ऐसा नहीं कह सकते

दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना, एमपी-छत्तीसगढ़ में तेज बारिश की संभावना

महाराष्ट्र : दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस सुरंग में पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित

गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों को जल्द मिल सकती है राहत, एक-दो दिन में बरस सकते हैं बादल

ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली ने बढ़ा-चढ़ा कर बताई थी ऑक्सीजन की मांग

जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक के बाद बोले पीएम मोदी: कहा कम होगी दिल्ली और दिल की दूरी

Leave a Reply