दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) ने एक छात्र की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने को निर्देश दिए है। इसको लेकर डीसीपीसीआर अध्यक्ष अनुराग कुंडू ने आदेश जारी कर दिया गया है।
दरअसल, आयोग को एक छात्र की ओर से शिकायत मिली थी कि उसके वर्ष 2019-20 के 12वीं बोर्ड में गणित विषय के प्रैक्टिल में 20 में से 17 विषय अंक मिले थे। लेकिन, उसे अनुपस्थित दिखाया गया। जबकि, उसे यथानुपात के आधार पर 20 में से चार अंक जारी कर दिए गए।
इसकी जांच करते हुए आयोग ने अपनी रिपोर्ट में पाया कि छात्र को विभागीय गलती के चलते मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी है। सर्विस रूल के तहत उस वक्त के स्कूल प्रिंसिपल और सीबीएसई इंचार्ज पर शिक्षा विभाग उचित कार्यवाही करे। इस संबंध में आयोग ने 60 दिन के अंदर रिपोर्ट भी मांगी है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना, एमपी-छत्तीसगढ़ में तेज बारिश की संभावना
महाराष्ट्र : दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस सुरंग में पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित
गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों को जल्द मिल सकती है राहत, एक-दो दिन में बरस सकते हैं बादल
Leave a Reply