धार. देश के लगभग हर हिस्से में मानसून की आमद हो चुकी है. कई राज्यों में बारिश के चलते लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है, वहीं इस बीच देश के कई इलाके ऐसे भी हैं, जहां बादल रूठे हुये हैं और लोग बारिश की बाट जोह रहे हैं.
बारिश नहीं होने और रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए मध्य प्रदेश के धार जिले सरदारपुर में जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा निकाली गई. बताया जा रहा है कि सरदारपुर क्षेत्र मे कई गांवों मे बारिश नही होने से किसान सहित सभी वर्ग परेशान है. जिसे देखते हुऐ सरदारपुर मे निकाली जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा रूठे इंद्रदेव को मनाने का प्रयास किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि क्षेत्र के लोगों का मानना है कि जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा निकालने जैसे टोने टोटके करने से बारिश होगी ओर क्षेत्र मे खुशहाली आयेगी. इसी के तहत सरदारपुर बस स्टेण्ड पर से शव यात्रा शुरु की गई जो नगर के प्रमुख मार्ग से गुजरी. शव यात्रा के दौरान ढोल-नगाड़े भी बजाये गये.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के बालाघाट में पकड़े गए 5 करोड़ के नकली नोट, गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार
एमपी के इस जिले में पकड़ी गई नकली दूध की फैक्टरी, 3 हजार लीटर दूध जब्त
Leave a Reply