नई दिल्ली. सुबह तेज शुरुआत करने वाला शेयर बाजार शाम तक अपनी बढ़त को कायम नहीं रख पाया. आज शाम को सेंसेक्स 189.45 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,735.59 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी आज गिरावट देखने को मिली. सोमवार की शाम निफ्टी 45.65 अंक या 0.29 प्रतिशत नीचे गिरकर 15,814.70 अंकों पर बंद हुआ.
30 संवेदी सूचकांक वाले सेंसेक्स में आज सबसे अधिक टाइटन के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. टाइटन आज 1.56 प्रतिशत नीचे गिरकर बंद हुआ. इसके अलावा टीसीएस, एचसीएल टेक, रिलायंस के शेयरों गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर डॉ रेड्डी के शेयर आज सबसे अधिक 1.75त्% की उछाल के साथ बंद हुए. टाटा स्टील, सन फार्मा, नेस्ले के शेयर भी आज हरे निशान पर बंद हुए.
सुबह का हाल
बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी सोमवार को 201 अंकों की उछाल के साथ 53,126.73 के नए शिखर पर खुला था. इससे पहले सेंसेक्स 22 जून 2021 को अपने सर्वकालिक ऊंचाई 53057.11 पर पहुंचा था. वहीं निफ्टी ने भी हरे निशान के साथ आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की. निफ्टी आज 15,915.35 के स्तर पर खुला. निफ्टी ने शुरुआती सत्र में 15,915.65 की सर्वकालिक ऊंचाई को छुआ. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स नए शिखर से फिसल कर 71.23 अंकों की बढ़त के साथ 52,996.27 के स्तर पर आ गया. जबकि, निफ्टी महज 9.45 (0.06 प्रतिशत) अंक ऊपर 15,869.80 के स्तर पर था.
सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की तेजी एशियन पेंट्स में रही. इसके अलावा डॉ रेड्डीज, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर टाइटन, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और एलएंडटी में गिरावट देखी गई. पिछले सत्र में सेंसेक्स 226.04 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 52,925.04 पर और निफ्टी 69.90 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 15,860.35 पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार की तेज शुरुआत, 145 अंक उछला सेंसेक्स
हरे निशान पर बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स में रही 392 अंक की तेजी
गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 283 और निफ्टी 86 अंक टूटा, इन शेयरों में आई मंदी
शेयर बाजार में लौटी रौनक, 52500 के पार सेंसेक्स, अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल
Leave a Reply