नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 0.54 फीसद या 282.63 अंक की गिरावट के साथ 52,306.08 पर बंद हुआ है. यह 52,912.35 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 52,912.35 अंक तक और न्यूनतम 52,264.12 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान पर और शेष लाल निशान पर दिखाई दिए.
सेंसेक्स के शेयरों में बुधवार को सबसे अधिक तेजी मारुति में 2.33 फीसद, टाइटन में 1.49 फीसद और बजाज फिनसर्व में 1.04 फीसद दर्ज हुई. वहीं, लार्सन एंड टूब्रो में 1.29 फीसद, कोटक बैंक में 1.20 फीसद और टाटा स्टील में 1.23 फीसद की गिरावट दर्ज हुई.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी की बात करें, तो यह बुधवार को 0.54 फीसद या 85.80 अंक की गिरावट के साथ 15,686.95 पर बंद हुआ है. निफ्टी बुधवार को 15,862.80 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 15,862.95 अंक तक और न्यूनतम 15,673.95 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 हरे निशान पर और 34 लाल निशान पर दिखाई दिए.
निफ्टी के 50 शेयरों में से बुधवार को सबसे अधिक तेजी मारुति में 2.29 फीसद, टाइटन में 1.48 फीसद, बजाज फिनसर्व में 1.29 फीसद, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.01 फीसद और ओएनजीसी में 0.98 फीसद की दर्ज हुई. वहीं, अडानी पोर्ट्स में 3.28 फीसद और विप्रो में 2.89 फीसद की गिरावट दर्ज हुई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शरद पवार की बड़ी चाल, कांग्रेस छोड़ बाकी विपक्ष संग कल दिल्ली में करेंगे बैठक
मानसून को आगे बढ़ने से रोक रही पछुआ हवाएं, दिल्ली-पंजाब पहुंचने में हो सकती है देरी
दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे पार्क और गार्डन, 50% ग्राहक के साथ बार को भी इजाजत
मानसून अपडेट: देश के अधिकांश राज्यों में बारिश की चेतावनी, दिल्ली को करना होगा इंतजार
Leave a Reply