मुंबई. आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 196 अंकों की तेजी के साथ 52747 के स्तर पर खुला.
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58.00 अंकों की बढ़त के साथ 15869 के स्तर पर खुला। आज 1576 शेयरों में तेजी आई, 374 शेयरों में गिरावट आई और 67 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 374.71 अंक के लाभ में रहा.
14 जून के कारोबार में गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई थी लेकिन उसके बाद रिकवरी हुई और सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 615 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी 15800 के पार पहली बार बंद हुआ. दोनों इंडिसेज रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुए. 14 जून के कारोबारी दिन सेंसेक्स 51,936.31 प्वाइंट तक लुढ़का था.
लेकिन इसके बाद इसमें रिकवरी हुई और बाजार बंद होने पर यह इस स्तर से 615 प्वाइंट की तेजी के साथ पर 52,551 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर 17 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे जबकि शेष 13 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी 50 की बात करें तो यह 12 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 15,811.85 पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लाल निशान पर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 54 अंकों की गिरावट
शेयर मार्केट की नई ऊंचाई : सकारात्मक रुख से सेंसेक्स, निफ्टी सर्वकालिक उच्चस्तर पर
बढ़ते के साथ खुले घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स में 211 अंकों की तेजी
बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स में आयी 358 अंकों की तेजी
शेयर मार्केट में मुनाफा वसूली : 333 अंक गिरकर 52 हजार के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का
Leave a Reply