नई दिल्ली. एक समय यूरोप में कोरोना वायरस का गढ़ बन चुके इटली से गुड न्यूज आ रही है, इटली यूरोप का ऐसा पहला देश बन गया है जिसने अपने नागरिकों पर से मास्क पहनने की बाध्यता को समाप्त कर दिया है. इटली ने अपने 20 राज्यों को लो कोरोना रिस्क की श्रेणी में डाला है. इटली में अब कोरोना वायरस के सिर्फ 54682 मामले बचे हैं और एक समय पूरे यूरोप में इटली में कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा तबाही हुई थी और यूरोप में ब्रिटेन के बाद वहीं पर सबसे ज्यादा लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है.
इटली में कुल मिलाकर कोरोना वायरस के अब तक 42.58 लाख मामले सामने आए हैं जिनमें 40.76 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं लेकिन 1.27 लाख से ज्यादा लोगों की जान भी गई है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इटली ने वैक्सीन के टीकाकरण को तेजी से बढ़ाया और अब वहां पर संक्रमण की खतरा कम हुआ है जिस वजह से वहां की सरकार ने नागरिकों के लिए मास्क की बाध्यता को समाप्त कर दिया है.
भारत में भी वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान तेज गति से आगे बढ़ रहा है लेकिन भारत में जनसंख्या इटली के मुकाबले कई गुना ज्यादा है जिस वजह से भारत में पूरी जनसंख्या तक वैक्सीन के टीकाकरण को पहुंचने में अभी थोड़ा समय लग सकता है और मास्क की बाध्यता को खत्म होने में भी समय लगेगा
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इटली ने लगाया भारत से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध, अपने नागरिकों को दी लौटने की अनुमति
दिल्ली के बेहद ही पास है खूबसूरत मोरनी हिल्स, आज ही बनाएं घूमने का प्लान
देश में घटने लगी कोरोना की संक्रमण दर, नये मामलों में आयी कमी
वित्त मंत्री ने की राहत पैकेज की घोषणा, कोरोना प्रभावित सेक्टर के लिए 1.1 लाख करोड़ की लोन गारंटी
Dr Reddy ने कॉमर्शियल तौर पर लांच की कोरोना की दवा 2-DG
देश में 24 घंटे में 46,148 नए कोरोना केस, मौत की संख्या भी एक हजार से कम
Leave a Reply