ब्राह्मण फेडरेशन की बैठक 1 जुलाई को

ब्राह्मण फेडरेशन की बैठक 1 जुलाई को

प्रेषित समय :06:42:20 AM / Wed, Jun 30th, 2021

जयपुर. आल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आगामी 1 जुलाई को सायं सात बजे जूम विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होगी जिसमें संगठनात्मक, प्रबंधन एवं विभिन्न विषयो पर विस्तार से चर्चा होगी इसमें फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं आमंत्रित सदस्य भाग लेगें। फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. प्रदीप ज्योति ने बताया कि देश और दुनिया कोरोना संकट से गुजर रहे हैं और इस दौरान हर तरह की व्यवस्था प्रभावित हुई हैं बावजूद एआईबीएफ संगठन के प्रतिनिधियो व पदाधिकारियो सहित फेडरेशन से सम्बद्ध प्रादेशिक संगठनों के प्रतिनिधियो ने अपने स्तर पर अपनी क्षमता अनुसार जन राहत और सेवा कार्यो में अपनी भागीदारी निभाई हैं। डाॅ. ज्योति ने कहा कि वैक्सीनेशन ही इस समस्या से बचाव का तरीका हैं अतः संगठन के लोग वैक्सीनेशन के अभियान को गति देने व सहयोग हेतु तत्परता से जुटे हैं। उन्होने बताया कि बैठक में संगठन प्रतिनिधियो द्वारा किये गये कार्य एवं योजनाओं के बारे में भी चर्चा होगी। फेडरेशन के कार्यक्रम व गतिविधियां कोरोना संकटकाल में भी जारी रहे हैं और फेडरेशन से सम्बद्ध प्रतिनिधियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने सकारात्मक कार्य व सेवा के माध्यम से अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करवाई हैं। जूम के माध्यम से पूर्व में भी बैठक का आयोजन किया गया हैं और देशभर के समाजजनों के साथ संवाद का सिलसिला बना हुआ हैं।

ध्यान रहे ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन देश के ब्राह्मणों का अग्रणी, सशक्त प्रभावी एवं प्रतिनिधि संगठन हैं जिसमें 29 राज्यों के प्रादेशिक संगठन और हजारों जिला व खंड इकाइयां जुड़े हैं। करोड़ों ब्राह्मण एआईबीएफ व इससे सम्बद्ध संगठनों से जुड़े हैं। देश के दिग्गज व अनुभवी नेता पण्डित भंवरलाल शर्मा अध्यक्ष व ऊर्जावान डाॅ. प्रदीप ज्योति महामंत्री के रूप में इसका नेतृत्व कर रहे हैं। देश के हर हिस्से व राज्यों से कद्दावर ब्राह्मण नेता फेडरेशन से जुड़े हैं और इसकी योजना व कार्यक्रमो को प्रभावी ढंग से आगे बढा रहे हैं। संगठन ने दोनो के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण कार्य व उपलब्धियां दर्ज की हैं।  सबसे महत्वपूर्ण देश के हर कोने तक फेडरेशन का विस्तार और सम्पर्क के साथ ही समाज जनों को जोडकर एक दूसरे के प्रति सहयोग, सद्भाव और मेलजोल का संचार किया हैं। कोरोना संकट के शुरुआती दौर से पंडित शर्मा व डॉ. ज्योति समाज के सक्षम जनो से सभी को मदद की अपील करते रहे हैं और समाजजनों ने भी उनकी भावनाओं का सम्मान कर देश के हर हिस्से में बिना किसी भेदभाव मदद करने की शानदार व्यवस्था में सहभागिता निभाई हैं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर को लगा तगड़ा झटका, राजस्थान हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका

राजस्थान सरकार पर भाजपा का बड़ा आरोप: कहा जासूसी और फोन टैपिंग करा रहे सीएम गहलोत

राजस्थान के बीकानेर में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट, नये सिरे से बनायी जा रही गाइडलाइन

राजस्थान में लेबर कमिश्नर 3 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

राजस्थान के बीकानेर में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट, नये सिरे से बनायी जा रही गाइडलाइन

कहीं पंजाब जैसी हालत न हो जाए, अब राजस्थान-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सता रहा डर

Leave a Reply