जयपुर. प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ताबड़तोड़ कार्रवाई के जरिए भ्रष्ट तंत्र का खुलसा कर रहा है। लिहाजा भ्रष्टाचार के ऐसे चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे है, जो हैरान कर रहे है। एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार रात को श्रम आयुक्त और दो अन्य को रिश्वत लेने के मामलें में पकड़ा है। इस मामले के खुलासे के बाद अब इसमें बड़े रैकेट के खुलासे होने की संभावनाएं जताई जा रही है, फिलहाल एसीबी पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि आरोपी आयुक्त प्रतीक झाझडिया को ब्यूरो के एक दल ने प्राइवेट व्यक्ति अमित शर्मा और आर्थिक सलाहकार परिषद में विशेषाधिकारी रवि मीणा के जरिये श्रम कल्याण अधिकारियों से एकत्रित की गई तीन लाख रूपये की रिश्वत राशि प्राप्त करते हुए पकड़ा है। झाझड़िया भारतीय डाक सेवा के अधिकारी हैं और भारत सरकार से प्रतिनियुक्ति पर राज्य सरकार के श्रम विभाग में कार्यरत है। ब्यूरो के दल द्वारा आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी हैं। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया हैं।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-NCB-BSF का ज्वाइंट ऑपरेशन, राजस्थान बॉर्डर से पकड़ी 200 करोड़ की हेरोइन की बड़ी खेप
वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके अधिवक्ता ही कर सकेंगे अदालतों में पैरवी: राजस्थान हाईकोर्ट
राजस्थान में सियासी घमासान : गहलोत के खिलाफ सोनिया गांधी को पत्र
Leave a Reply